स्टार फिल्म एक्टर आयुष्मान खुराना की ड्रीमगर्ल फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था. बता दें कि इस फिल्म में उन्होंने पूजा का किरदार निभाया था. बीते काफी दिनों से ड्रीमगर्ल 2 को लेकर हर तरफ काफी बज बना हुआ था. 

इसी बीच फिल्म के लीड एक्टर आयुष्मान ने खुद पूजा के रुप की एक झलक दुनिया के सामने पेश की है. इसी के साथ उन्होंने फैन्स को डबल ट्रीट भी दी जिसने उनके दिलों में फिल्म के बेकरारी और बढ़ा दी है. दरअसल एक्टर ने न सिर्फ फिल्म से अपने किरदार पूजा को सभी से रूबरू कराया बल्कि उन्होंने उनके मेल वर्जन से भी सबको इंट्रोड्यूस करा दिया है.

 

फिल्म के इस माइंड ब्लोइंग पोस्टर पर आयुष्मान का पूजा में बदलना किसी जादू से कम नहीं है. इन विपरीत किरदारों के बीच उनके सहज परिवर्तन ने हमें हैरानी में डाल दिया है. अब हर कोई उनके डुअल डायनेमो प्रदर्शन के बारे में बात कर रहा है जो देश में धूम मचाने के लिए तैयार है. फिल्म का ये पोस्टर सभी की उम्मीदों पर खरा उतरा है. ऐसे में अब हर गुजरते दिन के साथ फिल्म को लेकर हर उम्र के दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ती जा रही है. 

बता दें, बॉक्स ऑफिस पर ‘ड्रीम गर्ल’ की सफलता और इसके भरपूर मनोरंजन ने दर्शकों को खुश कर दिया था. आयुष्मान द्वारा एक लड़की की आवाज का निकालना एक प्रमुख आकर्षण था, जिसने सभी को प्रभावित किया. राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित यह फिल्म एकता आर. कपूर और शोभा कपूर द्वारा निर्मित है. फिल्म 25 अगस्त, 2023 को बड़े पर्दे पर आने के लिए तैयार है.

पिछला लेखOppenheimer विवाद के बीच अनुराग ठाकुर ने दी सेंसर बोर्ड को चेतावनी
अगला लेखक्या Gadar 2 के ट्रेलर लॉन्च में नहीं जाएंगी सकीना?

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here