‘बिग बॉस ओटीटी 2’ अपने ग्रैंड फिनाले से बस एक हफ्ते दूर है. बता दें कि इस शो को सलमान खान होस्ट कर रहे हैं. अब ग्रैंड फिनाले को और भी ज्यादा मजेदार बनने के लिए बिग बॉस के घर में उर्फी जावेद ने एंट्री ली है. उर्फी हमेशा की तरह इस शो में भी यूनिक लुक में दिखाई दे रही हैं. फिनाले के पहले उर्फी की इस एंट्री को देखकर कुछ कंटेस्टेंट्स चौंक गए.

उर्फी जावेद अपने यूनिक फैशन के लिए दुनिया भर में फेमस हैं. उर्फी हमेशा अपने यूनिक लुक के लिए खूब लाइमलाइट बटोरती है. सोशल मीडिया पर एक दिन भी ऐसा नहीं होता है, जब उर्फी ट्रेंडिंग में न हो. खास बात तो ये है कि वह अपने नए लुक के लिए ही जानी जाती है. बिग बॉस में उर्फी जावेद की एंट्री ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. 

उर्फी जावेद ने शो में एंट्री करते ही सबसे बहुत अच्छे से बात की और सभी कंटेस्टेंट्स की तारीफ भी की. पूजा भट्ट से गले मिलने के बाद उर्फी ने उनकी दिल खोलकर तारीफ करते हुए कहा- आप बहुत अच्छी है. वहीं शो में उन्हें एकदम से देखकर एल्विश यादव चौंक जाते हैं पर बाद में वह दोनों एक-दूसरे से बात करते नजर आते हैं. वहीं उर्फी को अभिषेक और मनीषा के साथ मस्ती करते हुए भी देखा गया है. 

उर्फी ने कंटेस्टेंट्स को बताया कि वह शो में क्यों आई हैं. उर्फी जावेद शो में इसलिए आई है, क्योंकि वह कंटेस्टेंट्स के लिए ऐसे कपड़े डिजाइन करने वाली है, जो उनके बिग बॉस की जर्नी को दिखाता है. 

पिछला लेखThe Elephant Whisperers के निर्माताओं पर लगे गंभीर आरोप
अगला लेखSushant Singh Rajput के AI वाले हमशक्ल पर राखी सावंत का रिएक्शन

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here