‘फेम’ फिल्म से लोगों के दिलों में खास जगह बनाना वाली अमेरिकी फिल्म अभिनेत्री आइरीन कारा अब इस दुनिया में नहीं रही. उनकी उम्र 63 साल थी. बता दें कि उन्हें ऑस्कर पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था. 

आइरीन कारा ने बाद में क्लिंट ईस्टवुड और टैटम ओ नील के साथ फिल्मों में कम किया है मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्ट्रेस के प्रकाशक ने उनकी मृत्यु की घोषणा की. उन्होंने कहा कि एक्ट्रेस का फ्लोरिडा में उनके घर पर निधन हो गया, लेकिन इसकी वजह फिलहाल पता नहीं है. 1959 में ब्रोंक्स, न्यूयॉर्क शहर में जन्मी कारा पांच बच्चों में सबसे छोटी थीं और उन्होंने स्पेनिश भाषा के टीवी से अपना करियर शुरू किया था. उनके पिता प्यूर्टो रिकान और उनकी मां क्यूबा-अमेरिकी थीं. 

आइरीन ने एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रुप में म्यूजिक रिकॉर्ड बनाया था. जिसके बाद वह स्पेनिश, अंग्रेजी और कई सारे ब्रॉडवे म्यूजिक में भी नजर आई थी. 1980 में आइरीन ने कोको हर्नांडज की भूमिका निभाई और फिल्म फेम का टाइटल ट्रैक भी गाया था. जिसके बाद वह काफी लोकप्रिय हो गई थी. तीन साल के बाद आइरीना ने ‘फ्लैशडांस’, ‘व्हाट ए फीलिंग फॉर फ्लैशडांस’ का सह-लेखन भी किया था. इसके लिए आइरीन को बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग के लिए ऑस्कर भी मिला था. इसके अलावा उन्होंने फिल्म के ऑरिजिनल स्कोर और बेस्ट पॉप सिंगिंग के लिए दो ग्रैमी पुरस्कार भी जीते थे.

पिछला लेखक्या मुश्किल में है ‘अनुपमा’
अगला लेखमाधुरी ने ‘बिग-बॉस 16’ के कंटेस्टेंट पर कसा तंज

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here