पाकिस्तानी फिल्म अभिनेता फवाद खान को बॉलीवुड में भी काम करने का मौका मिल चुका है और वह अपने फिल्मों और लुक को लेकर हमेशा खबरों में बने रहते हैं. 

इसी बीच एक्टर ने अपने हेल्थ को लेकर बड़ा खुलासा किया है. फवाद खान ने बताया कि वो लंबे समय से डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और उन्हें इस बीमारी के चलते कई परेशानियों का सामना करना पड़ा था. एक्टर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एक्येटर ने अपने हेल्थ को लेकर खुलासा किया है.

 

हाल ही में फवाद खान ने फ्री स्टाइल मिडिल ईस्ट को इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने अपनी हेल्थ को लेकर कुछ खुलासे किए हैं. पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने इंटरव्यू के दौरान बताया की उन्हें 17 साल की उम्र में पता चला था कि उनको टाइप-1 डायबिटीज (Type 1 Diabetes) है. एक्टर ने कहा अगर मैं अपनी सेहत के साथ लापरवाही करता, तो शायद मुझे टाइप-2 डायबिटीज भी हो सकता था, लेकिन मैंने कभी हार नहीं मानी और इस मुश्किल समय का डटकर सामना किया. फवाद कहते हैं कि जब बीमारी के बारे में मुझे पता लगा तो मैं टूट गया था. इस बिमारी से जीत कर आज मुझे बहुत खुशी हो रही है. 

 

डायबिटीज एक गंभीर और जानलेवा बीमारी है. यह एक साइलेंट किलर की तरह है, जो कभी किसी को भी हो सकती है. डायबिटीज का कोई इलाज नहीं है, इसे सिर्फ परहेज, बेहतर डाइट और योग के जरिए ही कंट्रोल किया जा सकता है. फवाद इंटरव्यू में आगे बताते हैं कि जब वह 17 साल के थे तो उन्हें टाइप-1 डायबिटीज के कारण बुखार बहुत तेज आता था और इसके चलते उनका 10 किलो वजन कम हो गया था. आज फवाद को डायबिटीज हुए 24 साल हो गए है. कहते हैं न कोशिश करने वालों की हार नहीं होती और आज ये बात फवाद खान ने सच कर दी है. 

 

पिछला लेखछत्तीसगढ़ के इस लोकप्रिय यूट्यूबर की मौत
अगला लेखयूट्यूबर कुशा कपिला ने लिया तलाक

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here