पाकिस्तान के लोकप्रिय गायक अबरार उल हक ने हिन्दी सिनेमा के मशहूर फिल्म निर्माता करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी, धर्मा प्रोडक्शंस पर एक गाना चुराने का आरोप लगाया है।

उनका आरोप है कि करण जौहर ने अपनी आने वाली फिल्म जुग जुग जीयो के लिए उनका गाना नच पंजाब चुराया है। साथ ही, उन्होंने उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की धमकी भी दी है। 

अब इन आरोपों के खिलाफ म्यूजिक कंपनी – टी सीरीज ने सोशल मीडिया के जरिए अबरार उल हक को जवाब दिया है। टी सीरीज ने इन आरोपों को पुरी तरह से फर्जी ठहराते हुए कहा है कि इस गाने को लीगल तरीके से मूवीबॉक्स रिकॉर्ड से लिया गया है, जिसके पास गाने के राइट्स सुरक्षित हैं।

टी सीरीज ने अपने पोस्ट में लिखा कि इस गाने के अधिकार को कानूनी तौर पर 1 जनवरी 202 को ही हासिल कर लिए गये थे। यह गाना लॉलीवुड क्लासिक्स के यूट्यूब चैनल पर भी उपलब्ध है। इस गाने के राइट्स मूवीबॉक्स रिकॉर्ड्स लेबल के पास है। धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म ‘जुग जुग जीयो’ में जब गाना रिलीज होगा, तो इसका उल्लेख क्रेडिट सेक्शन में भी किया जाएगा।

इसके अलावा मूवीबॉक्स रिकॉर्ड्स ने भी अबरार के दावों को गलत बताया है और कहा है कि करण जौहर को इस गाने को अपने फिल्म में शामिल करने के लिए आधिकारिक तौर पर लाइसेंस दिया गया है। अबरार का आरोप मानहानिकारक और पूरी तरह से अस्वीकार्य है।

बता दें कि जुग जुग जीयो फिल्म में वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। राज मेहता द्वारा निर्देशित यह फिल्म आगामी 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

पिछला लेखकरण मेहरा ने लगाए निशा रावल पर कई गंभीर आरोप
अगला लेखइस अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here