पाकिस्तान से अपने प्यार सचिन मीणा के लिए भारत आने वालीं सीमा हैदर इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं. सीमा के कई वीडियो सामने आए हैं, जिन्हें देखकर यह अनुमान लगाना भी मुश्किल है कि वह भारतीय महिला नहीं हैं. 

सीमा को कुछ लोगों की नफरत मिली तो कुछ का प्यार, लेकिन इस सबकी बीच सीमा और सचिन के परिवार ने आर्थिक तंगी का भी सामना किया. जिसके चलते प्रोड्यूसर अमित जानी ने सीमा हैदर को अपनी आगामी फिल्म में रोल ऑफर किया था. वहीं अब बुधवार को सीमा से मिलने जानी फायरफॉक्स प्रोडक्शन हाउस की टीम पहुंची.

जानी फायरफॉक्स प्रोडक्शन हाउस की टीम सीमा हैदर से मिलने पहुंची. जहां उन्होंने बीते दिन किए अपने खुलासे की पुष्टि कर दी है. सीमा से मिलने फिल्म के डायरेक्टर जयंत सिन्हा और भारत सिंह भी पहुंचे. जहां दोनों ने फिल्म A Tailor Murder Story के लिए सीमा का ऑडिशन लिया है. 

फिल्म A Tailor Murder Story में सीमा हैदर का रोल काफी दिलचस्प होने वाला है क्योंकि वह भारत की तरफ से RAW एजेंट का किरदार निभाएंगी. इस फिल्म के बारे में बात करें तो यह उदयपुर मे दर्ज़ी कन्हैया लाल साहू की हत्या पे बन रही है.  

फ़िल्म निर्माता अमित जानी ने हिन्दू धर्म अपनाने पे भगवा शाल उड़ाकर सीमा का अपनी टीम में स्वागत किया. जिसके बाद सीमा हैदर ने भारतीय शिष्टाचार निभाते हुए अमित जानी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. सीमा हैदर और फ़िल्म प्रोडेकशन टीम को ATS की रिपोर्ट का इंतज़ार है. 

पिछला लेखसिनेमाघरों में फिर से रिलीज होने वाली है ‘कोई मिल गया’
अगला लेखबीमार पड़ी अदा शर्मा

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here