होम टेलीविजन टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने दी बेटी पलक को इंटीमेट सीन करने...

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने दी बेटी पलक को इंटीमेट सीन करने की पूरी छूट

531
0
Palak Tiwari

मशहूर टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) जल्द ही हॉरर थ्रिलर ‘रोजी: द सैफ्रन चैप्टर’ (Rosie: The Saffron Chapter) के जरिए अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत करने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ विवेक ओबेरॉय, अरबाज खान और मल्लिका शेरावत जैसे दिग्गज कलाकार होंगे।

इस फिल्म को लेकर पलक तिवारी (Palak Tiwari) काफी उत्साहित हैं और उन्होंने बताया कि उनकी माँ यानी श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) उन्हें लेकर काफी प्रोटेक्टिव हैं, लेकिन उन्होंने पलक को फिल्म में इंटीमेट सीन करने की पूरी आजादी दे दी।

Palak Tiwari

पलक ने बताया कि उनकी माँ उन्हें कंट्रोल नहीं करती है और वह हमेशा कहती हैं कि यह उनका कैरियर है और फैसले उन्हें ही करने हैं। उनकी यह बात पलक को सबसे अच्छी लगती है। उन्हें अपनी बेटी पर पूरा भरोसा है। 

उन्होंने आगे कहा कि जब भी वह किसी चीज को लेकर दुविधा में होती हैं, तो वह अपनी माँ से बात करती है। वह कहती हैं कि उन्हें जो अच्छा लगता है, वही काम करना चाहिए।बता दें कि ‘रोजी: द सैफ्रन चैप्टर’ को विशाल मिश्रा ने निर्देशित किया है। यह फिल्म पहले इसी साल मई में रिलीज होने वाली थी। लेकिन कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण इसके रिलीज को टाल दिया गया। इस हॉरर-थ्रिलर में पलक एक कॉल सेंटर कर्मचारी के रूप में नजर आने वाली है।

यह भी पढ़ें – सायरा बानो की बिगड़ी तबियत, आईसीयू में हुईं भर्ती

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें