अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘पंचायत’ को लोगों ने काफी पसंद किया है. बता दें कि इस सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं और ‘पंचायत 3’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है. फुलेरा गांव की प्रधान का रोल प्ले करने वाली नीना गुप्ता काफी समय से सोशल मीडिया पर छाई हुई है. नीना गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिस देख आप भी हैरान हो जाएंगे.

नीना गुप्ता ने जो वीडियो शेयर किया वह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आप पहली झलक में देखकर पहचान ही नहीं पाएंगे की ये वहीं फुलेरा गांव की प्रधान उर्फ नीना गुप्ता है. ‘पंचायत’ में मंजू देवी का किरदार निभाने वाली नीना गुप्ता ने कुछ समय पहले वेब सीरीज की शूटिंग का वीडियो शेयर किया था, जिसमें नीना का देसी लुक देखने को मिला था. वह जल्द ही ‘पंचायत 3’ में नजर आने वाली हैं.

नीना गुप्ता को इस वीडियो में आप ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस में देख सकते हैं. शॉर्ट ड्रेस में एक्ट्रेस को देख आप भी यकीन नहीं कर पाएंगे. इस ड्रेस में वह काफी स्टाइलिश लग रही है. उनका ये स्टाइलिश अंदाज लोगों को बेहद इम्प्रेस कर रहा है. नीना अक्सर अपने ग्लैमरस लुक से फैन्स को सरप्राइज करती रहती हैं. 

वेब सीरीज ‘पंचायत’ में जितेंद्र कुमार, रघुवीर यादव और नीना गुप्ता लीड रोल में हैं. पंचायत की कहानी को गांव की समस्याओं के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी वजह से लोग इससे जुड़ाव महसूस करते हैं. वेब सीरीज ‘पंचायत 3’ की शूटिंग चल रही है. इसकी जानकारी भी नीना गुप्ता ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. 

पिछला लेख‘पुष्पा 2’ से फहाद फासिल का लुक जारी
अगला लेख‘जेलर’ ने एडवांस बुकिंग से अब तक कमाए इतने करोड़

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here