मौजूदा समय में हिन्दी सिनेमा के सबसे शानदार अभिनेताओं में शुमार होने वाले पंकज त्रिपाठी आज 46 साल के हो गए हैं, जिसे लेकर फैन्स उन्हें सोशल मीडिया पर काफी शुभकामनाएं दे रहे हैं. 

बता दें कि उनका जन्म 5 सितंबर 1976 को बिहार के गोपालगंज जिले के बेलसंड गांव में हुआ था. बचपन से ही पंकज त्रिपाठी को एक्टिंग से लगाव था. वह गांव के नाटक में लड़की का किरदार भी निभाते थे. वो अपने खर्च को पूरा करने के लिए रात में होटल में काम करना शुरू किया और सुबह वह थिएटर में भाग लेते थे. उस दौरान मनोज बाजपेयी उस होटल में रुकने के लिए आए थे. 

उस दौरान मनोज बायपेयी अपनी चप्पल छोड़ गए थे, स्टाफ से मिन्नतें करने के बाद पंकज ने वो चप्पल अपने पास रख ली, क्योंकि वो मनोज को अपना बहुत बड़ा गुरू मानते थे. बता दें पंकज त्रिपाठी कॉलेज के दौरान राजनीति में काफी सक्रिय थे. जिस कारण पंकज को एक बार जेल भी जाना पड़ा था. वह किसी आंदोलन में हिस्सा ले रहे थे. 

एक इंटरव्यू के दौरान पंकज त्रिपाठी ने बताया था कि जब 16 अक्टूबर 2004 को मंबई आए थे तब उनके पास सिर्फ 46 हजार रुपये थे, जो 25 दिसंबर तक 10 हजार ही बचे. उस समय उनकी पत्नी मृदुला का जन्मदिन भी था और ऐसा टाइम था की उनके पास केक और गिफ्ट के पैसे तक नहीं थे. वहीं, जब वह कुछ काम नहीं करते थे, तो उनकी पत्नी ही घर का खर्चा चलाती थीं. 

पंकज त्रिपाठी ने 2004 में ‘रन’ में छोटा सा किरदार निभाया था. उनकी किस्मत 2012 में ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से चमकी. इस फिल्म में उनके किरदार सुल्तान कुरैशी को दर्शकों का खूब प्यार मिला, जिसके बाद वह पहचाने जाने लगे. ‘मिर्जापुर’ के कालीन भैया हो या फिर ‘क्रिमिनल जस्टिस’ के माधव मिश्रा, हर वेब सीरीज में उन्होंने अपने अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया. वहीं, सेक्रेड गेम के गुरुजी बनकर भी छा गए थे. इसके अलावा वह ‘लूका छुपी’, ‘न्यूटन’, ‘बरेली की बर्फी’, ‘गुड़गांव’ सहित कई फिल्मों में नजर आए.

पिछला लेखकंगना रनौत ने महेश भट्ट को फिर से लिया निशाने पर
अगला लेखजल्द ही नीतू कपूर के साथ फिल्म में नजर आएंगे सनी कौशल

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here