होम मनोरंजन किसी नेता से शादी नहीं करना चाहती थी परिणीति चोपड़ा

किसी नेता से शादी नहीं करना चाहती थी परिणीति चोपड़ा

534
0

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्य सभा सांसद राघव चड्ढा ने हाल ही में हिन्दी फिल्म अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा से सगाई कर ली. बता दें कि दोनों की सगाई दिल्ली के कपूरथला हाउस में  सगाई की हुई. इस समारोह में दोनों के परिवारों के सदस्य और करीबी दोस्त और अन्य शामिल हुए थे. इसी बीच परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा दोनों का पहले का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

बता दें चड्ढा को सवा साल पहले राज्‍यसभा सांसद बनाया गया था. उनका पहला संसद सत्र पूर्व उपराष्‍ट्रपति एम. वेंकैया नायडू का विदाई सत्र था. इस दौरान राघव ने कहा था कि ‘पहला प्‍यार सभी को याद रह जाता है. इसपर वेंकैया नायडू ने कहा था कि प्‍यार एक ही होता है न. एक बार, दो बार, तीन बार ऐसा होता है क्‍या? पहला प्‍यार ही होता है. इसपर राघव ने कहा था कि ‘मैं अभी इतना अनुभवी नहीं हूं लेकिन अच्‍छा होता है सर. फिर नायडू ने कहा था कि पहला प्‍यार अच्‍छा होता है, वही प्‍यार हमेशा रहना है. जिंदगी भर. इसी बीच परिणीति का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो एक इंटरव्यू में बोल रही हैं कि मैं किसी पॉलिटिशियन से शादी नहीं करना चाहती हूं. कभी भी.

राघव और परिणीति के बीच डेटिंग की अफवाहें पिछले महीने तब शुरू हुईं, जब दोनों को लंदन और फिर मुंबई में एक साथ देखा गया था. दोनों को अक्सर मुंबई और नई दिल्ली एयरपोर्ट पर एक साथ देखा गया है. एयरपोर्ट से पिक-अप करने से लेकर रेस्तरां में साथ जाने तक, परिणीति और राघव को कई बार साथ देखा गया है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें