होम मनोरंजन प्रभास और पूजा हेगड़े के बीच कोई अनबन नहीं, ‘राधे श्याम’ के...

प्रभास और पूजा हेगड़े के बीच कोई अनबन नहीं, ‘राधे श्याम’ के निर्माताओं ने दी सफाई

403
0

बाहुबली प्रभास (Prabhas) और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) की जोड़ी जल्द ही ‘राधे श्याम’ (Radhe Shyam) फिल्म में नजर आने वाली है। लेकिन बताया जा रहा है कि दोनों एक्टरों के बीच किसी चीज को लेकर अनबन हो गई है।

लेकिन राधे श्याम’ (Radhe Shyam) फिल्म को बना रहे यूवी क्रिएशंस ने इस विषय में सफाई देते हुए कहा कि दोनों के बीच कोई अनबन नहीं है। 

बता दें कि बीते दिनों खबर आई थी कि पूजा के जिद्दी व्यवहार और शूटिंग के लिए देर से आने की आदत के कारण प्रभास (Prabhas) काफी नाराज थे और उन्होंने एक्ट्रेस से बात करना बंद कर दिया। 

Prabhas

लेकिन यूवी क्रिएशंस ने इन खबरों को ‘निराधार’ बताया और कहा कि दोनों एक्टरों के मन में एक दूसरे के लिए काफी सम्मान है और वे आदर का भाव रखते हैं। 

बयान में आगे कहा गया है कि पूजा शूटिंग के लिए हमेशा समय पर आती हैं और वह समय की पाबंद रही हैं। उनके साथ काम करना काफी आसान है। प्रभास के साथ उनकी अनबन महज अफवाह है। 

बता दें कि फिल्म को राधा कृष्ण कुमार निर्देशित कर रहे हैं और प्रभास और पूजा की साथ में यह पहली फिल्म है। यह रोमांटिक फिल्म इसी साल जुलाई में रिलीज होने वाली थी। लेकिन कोरोना महामारी के कारण शूटिंग को टाल दिया गया। फिल्म अब अगले साल 14 जनवरी को रिलीज होगी। फिल्म को हिन्दी के अलावा तमिल, तेलुगु और मलयालम में भी रिलीज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें – अमिताभ बच्चन क्यों दिखते हैं इतने स्टाइलिश? KBC में खोला राज

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें