होम टेलीविजन अमिताभ बच्चन क्यों दिखते हैं इतने स्टाइलिश? KBC में खोला राज

अमिताभ बच्चन क्यों दिखते हैं इतने स्टाइलिश? KBC में खोला राज

474
0

लोकप्रिया टीवी क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ (KBC 13) जारी है और हर बार की तरह लोगों को खूब पसंद आ रही है। शो के हालिया एपिसोड में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओसीन पटवा कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आईं और लोगों को खूब एंटरटेन किया।

ओशीन ने इस दौरान शो के होस्ट अमिताभ बच्चन के पुराने इंस्टाग्राम पोस्ट की कुछ तस्वीरों को स्क्रीन पर दिखाया और उनसे संबंधित सवाल पूछे, जिसमें बिग बी ने खुलासा किया कि एक कलरफुल स्वेटशर्ट और एक फ्लैशी सनग्लासेज उनके बेटे अभिषेक बच्चन और पोती आराध्या ने गिफ्ट के तौर पर दिया था। 

KBC 13

KBC 13 के शो के दौरान ओशीन ने अमिताभ से पूछा, ”सर, आपका जैकेट बहुत कूल है। आपने इसे कहां से लिया?” जिसके जवाब में उन्होंने कहा, “ये जो हमारे सुपुत्र हैं, उन्होंने हमको हमारे जन्मदिवस पर भेंट किया था।” फिर ओशीन ने अमिताभ से जैज-अप सनग्लासेस के बारे में पूछा। इस पर उन्होंने कहा, “ये जो हमारी पोती हैं आराध्या, उन्होंने लाकर दिया है हमें।”

शो में हॉट सीट पर बैठने के बाद अमिताभ, ओशीन से सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का मतलब पूछते हैं। जिसके बाद ओशीन उन्हें बताती हैं कि वह एक तरह से चीजों का प्रमोशन करती हैं।इसके बाद अमिताभ पूछते हैं कि क्या इसके लिए उन्हें पैसे मिलते हैं, तो वह मना करती हैं। फिर बिग बी कहते हैं कि उनके पास भी कई लोगों के फोन आते हैं कि सोशल मीडिया पर उनकी फिल्म से जुड़ा एक पोस्ट कर दें। फिर, ओशीन पूछती हैं कि इसके लिए उन्हें पैसे मिलते हैं? तो, बिग बी भी मना करते हैं। वह कहते हैं कि सभी दोस्त हैं, पैसे कैसे ले सकते हैं। दोनों का यह मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें – खतरों के खिलाड़ी 11 के ग्रैंड फिनाले से पहले दिखा दिव्यांका त्रिपाठी का डेयरडेविल अंदाज

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें