होम वायरल न्यूज़ प्रतीक बब्बर ने सीने पर गुदवाया माँ स्मिता पाटिल का नाम, फोटो...

प्रतीक बब्बर ने सीने पर गुदवाया माँ स्मिता पाटिल का नाम, फोटो वायरल

947
0

फिल्म अभिनेता प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) ने अपनी माँ स्मिता पाटिल को बचपन में ही खो दिया था। प्रतीक आए दिन उनकी याद में सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखते रहते हैं। 

अब उन्होंने अपनी माँ के प्रति प्यार जाहिर करते हुए, अपने सीने पर उनका नाम गुदवाया है।

प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) ने अपने इस फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसे लोगों का काफी प्यार मिल रहा है। 

Prateik Babbar

इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, “मैंने अपने सीने पर अपनी माँ का नाम लिखवाया है… स्मिता #4ever”

इसे लेकर वह कहते हैं कि वह बचपन से ही अपनी माँ के नाम का टैटू बनवाना चाहते थे। यह मुझे सही समय लगा। वह हमेशा के लिए साथ रहेंगी।

वह आगे बताते हैं कि उनकी माँ एक बेहतरीन महिला थीं, जिन्होंने बेहद कम समय में सिनेमा जगत में बड़ा नाम कमाया था। उन्हें उनका बेटा होने पर गर्व है।

यह भी पढ़ें – खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन के लिए राहुल वैद्य ने ली मोटी फीस, जानिए क्यों?

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें