होम बॉलीवुड स्कैम 1992 फेम प्रतीक गाँधी की पहली हिन्दी फिल्म का बदला नाम,...

स्कैम 1992 फेम प्रतीक गाँधी की पहली हिन्दी फिल्म का बदला नाम, जानिए क्यों?

476
0

स्कैम 1992 वेब सीरीज से तहलका मचाने वाले प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) जल्द ही  ‘रावण लीला (भावई)’ में नजर आने वाले हैं। फिल्म के नाम को लेकर बीते कुछ समय से काफी विवाद चल रहा है और प्रतीक ने हाल ही में नाम बदलने को लेकर लगाई जा रही अटकलों को विराम लगा दिया है।

प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) ने मंगलवार को कहा कि एक वर्ग के दर्शकों की भावनाओं का सम्मान करते हुए रावण लीला (भावई)’ का नाम बदलकर सिर्फ ‘भावई’ कर दिया गया है। साथ  ही, उन्होंने कहा कि फिल्म नया नाम सभी सवालों का उत्तर नहीं है। बता दें कि यह मुख्य एक्टर के तौर पर प्रतीक की पहली हिन्दी फिल्म है, जो गुजरात के मशहूर लोक नाटक ‘भावई’ पर आधारित है। 

Pratik Gandhi

इस फिल्म को हार्दिक गज्जर निर्देशित कर रहे हैं, फिल्म में प्रतीक राजाराम जोशी के किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म रामलीला में काम करने वाले दो लोगों की कहानी है, जिसमें प्रतीक, राजाराम जोशी के रूप में रावण की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म के जरिए यह दिखाया जाएगा कि रामलीला कैसे लोगों की जिंदगी को प्रभावित करती है।

फिल्म को लेकर प्रतीक कहते हैं, ‘फिल्म में राम या रावण का प्रस्तुतीकरण नहीं किया जा रहा है। इसलिए यदि किसी वर्ग की भावनाएं आहत हो रही है, तो फिल्म के नाम बदलने में कोई दिक्कत नहीं है।”

यह भी पढ़ें – लिएंडर पेस-महेश भूपति की जोड़ी पर आधारित फिल्म ‘Break Point’ का पहला पोस्टर जारी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें