बीआर चोपड़ा के लोकप्रिय टीवी शो ‘महाभारत’ में भीम का किरदार निभा कर लोगों का दिल जीतने वाले प्रवीण कुमार सोबती ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। बता दें कि वह एक्टिंग के अलावा दो बार ओलंपिक खेलों में भी हिस्सा ले चुके थे।

इतना ही नहीं, उन्होंने एशियन और कॉमनवेल्थ गेम्स में कई गोल्ड और सिल्वर मेडल भी जीता था। 1967 में उन्हें अर्जुन अवार्ड से भी नवाजा गया था।

फिर 70 के दशक में वह एक्टिंग से जुड़े। उन्होंने रक्षा, खुदगर्ज और शहंशाह जैसी कई फिल्मों में भी काम किया है। 

उन्होंने 2013 में राजनीति में हाथ आजमाते हुए आम आदमी पार्टी के साथ वजीरपुर से विधानसभा का चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए। फिर वह बीजेपी में शामिल हो गए।

पिछला लेखविदेशों में भी लोगों का दिल जीत रही है ‘बिस्कुट’ शॉर्ट फिल्म
अगला लेखसंजय दत्त ने शुरू की अपनी प्रोडक्शन कंपनी

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here