होम बॉलीवुड 43 साल की हुई प्रीती झंगियानी

43 साल की हुई प्रीती झंगियानी

724
0

प्रीती झंगियानी ने एक दौर में अपनी खूबसूरती से बॉलीवुड में एक बड़ा नाम कमाया था. बता दें कि उन्होंने मोहब्बतें, चांद के पार चलो जैसी कई फिल्मों में काम किया, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था. आज वह अपना 43वां जन्मदिन मना रही हैं. 

बता दें कि 18 अगस्त 1980 में जन्मी प्रीति झंगियानी ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी. मॉडलिंग के दौरान ही उन्हें राजश्री प्रोडक्शन के म्यूजिक वीडिओ ‘छुई मुई सी तुम’ में अभिनय करने का मौका मिला था, जो की उस दौर का हिट वीडियो साबित हुआ. इसके बाद उन्हें कुछ टीवी विज्ञापनों ‘नीमा सैंडल सोप’ से खासी लोकप्रियता हासिल हुई. इसके बाद उन्हें 1999 में ‘मजहविल्ला’ नामक मलयालम फिल्म में पहली बार अभिनय करने का मौका मिला. इसी साल प्रीती ने तेलुगु फिल्म ‘थम्मूदू’ में भी अभिनय किया. दो अलग अलग भाषाओं में अभिनय करने के बाद प्रीति को पहली बॉलीवुड फिल्म “मोहब्बतें’ मिली थी.

‘मोहब्बतें’ फिल्म में सफेद सूट और शिफॉन के दुपट्टे में नजर आईं प्रीती ने एक सीधी साधी विधवा लड़की का किरदार निभाकर लोगों का दिल जीत लिया था. इस फिल्म के बाद प्रीति कई और बॉलीवुड फिल्मों में नजर आई, जिसमें ‘आवारा पागल दीवाना’ , ‘चांद के पार चलो’, ‘वाह! तेरा क्या कहना’, ‘एलओसी कारगिल’ जैसी कई फिल्मों के नाम शामिल हैं. हालांकि , प्रीति झंगियानी को फिल्म ‘मोहब्बतें’ जैसी सफलता किसी और फिल्म में नहीं मिली, जिसके बाद वो फिल्मों से दूर हो गई. 

बॉलीवुड में सक्सेस न मिलने के बाद प्रीति ने साल 2008 में मॉडल और एक्टर प्रवीण डबास के साथ शादी की. इसके बाद 2011 में प्रीति ने बेटे जयवीर को जन्म दिया. अब प्रीति दो बच्चों की मां हैं. एक्टिंग से दूर फिलहाल प्रीति अपने परिवार के साथ मुंबई के बांद्रा में रहती हैं और बच्चों की परवरिश में

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें