होम बॉलीवुड अस्पताल में भर्ती हुईं जरीन खान

अस्पताल में भर्ती हुईं जरीन खान

758
0

जरीन खान बॉलीवुड की एक जानी मानी चेहरा है. बता दें कि उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2010 में सलमान खान के साथ वीर फिल्म के जरिए की थी. इसी बीच एक्ट्रेस ने ऐसी तस्वीरें शेयर कीं जिन्हें देखकर उनके फैंस काफी चिंता करने लगे. क्योंकि ये तस्वीरें बता रही हैं कि जरीन अस्पताल में एडमिट हैं.

बता दें कि जरीन खान को डेंगू के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभिनेत्री को तेज बुखार है, शरीर में तेज दर्द हो रहा है और वह धीरे-धीरे ठीक हो रही हैं. अभिनेत्री ने अपने फैंस के साथ हेल्थ अपडेट शेयर किया है. 

उन्होंने इंस्टाग्राम हैंडल से दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उन्होंने बिना चेहरा सेहत का हाल बताया है. उन्होंने जो फोटो शेयर की है उसमें एक्ट्रेस हॉस्पिटल में IV फ्लूइड लेती नजर आ रही हैं. इंस्टाग्राम स्टोरी के कैप्शन में लिखा, “#लाइफअपडेट”. इससे पहले बुधवार, 16 अगस्त को ज़रीन ने एक और इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की थी, जिसमें जूस से भरा गिलास नजर आ रहा है. इसके साथ उन्होंने लिखा, “#RecoveryMode”. 

हाल ही में जरीन खान रेडिट के आस्क मी एनीथिंग सेशन को होस्ट किया और उन्होंने कहा कि एक बाहरी व्यक्ति होने के नाते, उनके लिए फिल्म उद्योग में आना काफी चुनौतीपूर्ण था. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि बॉलीवुड इंडस्ट्री के बारे में एक बात जो उन्हें सबसे ज्यादा नापसंद है, वह है, “लोग प्रतिभा के बजाय दोस्ती के आधार पर काम करते हैं.”

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें