होम बॉलीवुड एक और ऐतिहासिक फिल्म सिल्वर स्क्रीन पर धमाका करने को तैयार Akshay...

एक और ऐतिहासिक फिल्म सिल्वर स्क्रीन पर धमाका करने को तैयार Akshay Kumar!

466
0

अक्षय कुमार का नाम बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में शुमार है जो कि केवल अपने नाम पर फिल्म को सुपरहिट बनाने की काबिलियत रखते हैं. इसका ताजा उदाहरण उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सूर्यवंशी के बेहतरीन प्रदर्शन से देखा जा सकता है. फिल्म सूर्यवंशी ने मात्र चंद दिनों के अंदर ही 100 करोड़ क्लब में अपना नाम दाखिल कर लिया था. अब उनकी आने वाली पहली हिस्टॉरिकल फिल्म पृथ्वीराज का टीजर रिलीज होने के बाद उससे अपेक्षाएं और बढ़ गई हैं.

फिल्म पृथ्वीराज में राजा पृथ्वीराज सिंह चौहान और मोहम्मद गौरी के युद्ध के साथ उनकी धर्म की लड़ाई को पहली बार बड़े पर्दे पर देखा जाएगा. फिल्म पृथ्वीराज को डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा निर्देशित और यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित किया गया है.

ये फिल्म मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर की पहली फिल्म होने वाली है इसमें वह संयोगिता का रोल अदा करेंगी, सोनू सूद भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं, तो वहीं संजय दत्त मोहम्मद गौरी का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे. ये फिल्म अगले साल 21 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ये फिल्म अपनी ऐतिहासिक कहानी के चलते भी सुर्खियों में बनी हुई है और इसके सुपरहिट होने का अनुमान लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें – रकुल की ‘छतरीवाली’ फिल्म का पहला लुक आया सामने

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें