होम बॉलीवुड जानिए परिणीति और राघव की शादी में क्यों नहीं आई देसी गर्ल

जानिए परिणीति और राघव की शादी में क्यों नहीं आई देसी गर्ल

903
0

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा बीते दिन शादी के बंधन में बंध चुके हैं. बता दें कि दोनों ने पंजाबी रीति-रिवाजों के साथ शादी की है. जिसकी तस्वीरें कपल ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर दी हैं. सामने आए तस्वीरों में परिणीति और राघव बेहद खूबसूरत लग रहे थे. इस दौरान आप नेता राघव किसी बॉलीवुड हीरो की तरह ही अपनी दुल्हन परिणीति का हाथ थामे हुए वेन्यू में एंट्री करते नजर आ रहे हैं. तस्वीर में दोनों की बिग स्माइल इनकी खुशी साफ बयां कर रही है.

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी में बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक गलियारों से कई वीवीआईपी गेस्ट्स भी पहुंचे थे. वहीं, परिवार के लगभग सभी सदस्य और करीबी दोस्तों तक ने एक्ट्रेस की वेडिंग में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई . हालांकि जिसकी कमी सबसे ज्यदा सबको खली तो वो थी प्रियंका चोपड़ा, जो अपनी बहन की शादी में नहीं पहुंचीं. प्रियंका चोपड़ा के परिणीति चोपड़ा की शादी में न आने को लेकर लोग तरह-तरह के कयास भी लगा रहे थे. इसी बीच हाल ही में देसी गर्ल की मां मधु चोपड़ा ने अपना रिएक्शन दिया है. 

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी के बाद हाल ही में  प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा को पैपराजी ने स्पॉट किया. इस दौरान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें मधु चोपड़ा कैजुअल लुक में दिखाई दे रही हैं. इसी दौरन मधु से बात करते हुए पैप्स ने उनसे प्रियंका के शादी में ना आने को लेकर सवाल पूछ दिया. जिसका जवाब देते हुए देसी गर्ल की मां मधु चोपड़ा ने कहा, ‘वो अपने काम में बिजी हैं.’ 

बता दें कि, प्रियंका चोपड़ा भले ही छोटी बहन परिणीति चोपड़ा की शादी में इंडिया नहीं आ पाई हैं. हालांकि उन्होंने शादी से एक दिन पहले सोशल मीडिया के जरिए परिणीति चोपड़ा को नए सफर की शुरुआत के लिए बधाई दी थी. वहीं अब हाल ही में जब परिणीति चोपड़ा ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की तो इसपर भी प्रियंका ने कंमेट कर अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने  परिणीति चोपड़ा  के पोस्ट पर कंमेट करते हुए लिखा है- ‘मेरा आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ है.’

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें