कोरोना वैश्विक महामारी की दूसरी लहर के कारण आज भारत में त्राहिमाम मचा हुआ है। परिस्थितियों को देखते हुए स्टार फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों के लिए वैक्सीन की मांग की।

दरअसल, उनके एक फैन ने उनसे अस्पतालों में बेड्स और ऑक्सीजन की कमी के प्रति अपना ध्यान लगाने की अपील की। 

जिसके बाद प्रियंका ने उन्हें जवाब देते हुए लिखा कि हाँ, मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए हमें इन संसाधनों की जरूरत है। भारत में कोविड-19 के प्रभाव को कम करने के लिए कलेक्टिव इम्यूनिटी बनाना होगा, जिसे सिर्फ वैक्सीन के जरिए ही किया जा सकता है।

Priyanka Chopra

बता दें कि हाल ही में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने विपदा की इस घड़ी में भारत की मदद के लिए अमेरिका से अपील की थी।

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “भारत को देख मेरा दिल टूट रहा है। परिस्थितियों को देखते हुए अमेरिका ने जरूरत से 55 करोड़ अधिक वैक्सीन का ऑर्डर दिया है। राष्ट्रपति  बाइडेन, सेक्रेटरी ब्लिंकन का शुक्रिया। लेकिन, आज मेरे देश की स्थिति नाजुक है, क्या आप जल्दी भारत से वैक्सीन साझा करेंगे?”

बता दें कि आज भारत की मदद के लिए पूरी दुनिया सामने आ रही है। विश्वास है कि हम इस विपदा से जल्द निपटेंगे।

यह भी पढ़ें – इरफान खान को पहले ही हो गया था अपनी मौत का एहसास, जानिए क्यों?

पिछला लेखइरफान खान को पहले ही हो गया था अपनी मौत का एहसास, जानिए क्यों?
अगला लेखअल्लू अर्जुन के गाने ‘बूटा बोम्मा’ ने मचाया तहलका, मिल चुके हैं 59 करोड़ से अधिक व्यूज

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here