होम मनोरंजन Project K से दीपिका पादुकोण का नया लुक जारी

Project K से दीपिका पादुकोण का नया लुक जारी

540
0

दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपर स्टार प्रभास की आगामी फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ को लेकर इन दिनों हर तरफ काफी बज बना हुआ है. बता दें कि यह साल 2024 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म में से एक है. इस फिल्म में उनके साथ स्टार एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी नजर आने वाली है. 

बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन नाग अश्विन ने किया है. इस बीच फिल्म के मेकर्स ने हाल ही में फिल्म से दीपिका पादुकोण का पहला लुक रिलीज कर दिया है. इस लुक ने सोशल मीडिया पर फैंस के बीच हलचल मचा दी है. 

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक काम कर चुकी हैं. अब वह साउथ के स्टार प्रभास के साथ काम करते नजर आने वाली हैं. दीपिका पादुकोण एक ऐसी स्टार हैं जो लाखों फैंस के दिलों पर राज करती हैं. फैंस दीपिका पादुकोण और प्रभास की अपकमिंग फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ‘प्रोजेक्ट के’ की टीम ने फिल्म से दीपिका पादुकोण का पहला लुक शेयर किया है. इसके पहले दीपिका के जन्मदिन पर भी एक पोस्ट शेयर किया था, लेकिन उस पोस्टर में एक्ट्रेस का चेहरा नहीं दिख रहा था.

ये पोस्टर काफी एट्रक्टिव लग रहा है, पोस्टर में दीपिका का गुस्से से लाल चेहरा नजर आ रहा है. पोस्टर पर लिखा है, ‘एक उम्मीद जगी है, बेहतर कल की.’ एक्ट्रेस का ये लुक फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. दीपिका पादुकोण के इस लुक को देखने के बाद फैंस इस फिल्म को देखने के लिए और भी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें