होम वायरल न्यूज़ रूकी पुष्पा 2 की शूटिंग

रूकी पुष्पा 2 की शूटिंग

314
0

दक्षिण भारतीय फिल्मों के मेगा स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पाः द राइज’ बीते साल की सबसे ब्लॉक बस्टर फिल्मों में से एक थी. बता दें कि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये से भी अधिक का कारोबार किया. इस फिल्म के दूसरे पार्ट का सभी को बड़ी बेसब्री से इंतजार है. 

बता दें कि इस फिल्म का नाम ‘पुष्पाः द रूल’ होने वाला है और इसके निर्देशक भी सुकुमार हैं. इस फिल्म में एक बार फिर अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की जोड़ी नजर आने वाली है. लेकिन फिलहाल फिल्म की शूटिंग रुकी हुई है क्योंकि इसमें मुख्य किरदार निभाने वाले अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) अपने परिवार संग वेकेशन इंजॉय कर रहे हैं. ऐसे में जब अल्लू अर्जुन वेकेशन पर हैं तो शूटिंग फिलहाल के लिए रोक दी गई है.

अल्लू अर्जुन ने अपने व्यस्त शेड्यूल से समय निकाल कर परिवार संग क्वॉलिटी टाइम गुजारने का प्लान बनाया है, जिसके लिए अल्लू अर्जुन राजस्थान घूमने निकले हैं. सोशल मीडिया पर अल्लू अर्जुन की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं जिन्में उनका परिवार नजर आ रहा है. 

अभिनेता ने राजस्थान के रणथंभौर नेशनल पार्क में भी पूरा दिन बिताया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में अल्लू अर्जुन ओपन जीप में दूरबीन लिए देखते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा अल्लू अर्जुन परिवार संग जयपुर के आमेर फोर्ट पर पहुंचे थे. अल्लू अर्जुन से पहले रणथंभौर नेशनल पार्क घूमने के लिए बॉलीवुड के कई सेलेब्स भी जा चुके हैं.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें