दक्षिण भारतीय फिल्मों के स्टार एक्टर राम चरण के चाहने वाले पूरी दुनिया में है. लोगों को उनकी फिल्मों का बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है. 

इसी बीच उनके फैन्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. दरअसल राम चरण और उनकी उद्यमी पत्नी उपासना कामिनेनी कोनिडेला भारत में अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उपासना ने उन अफवाहों पर विराम लगा दिया है, जिसमें कहा जा रहा था कि उनका पहला बच्चा अमेरिका में जन्म लेगा. उपासना ने कहा है कि उनका बच्चा भारत में ही जन्म लेगा. 

दिसंबर 2022 में उपासना के गर्भवती होने की खबर सामने आई थी. यह खुशखबरी खुद दंपति ने दी थी. अपोलो हॉस्पिटल्स में सीएसआर की वाइस चेयरपर्सन उपासना अपने देश में अपने बच्चे को जन्म देने के लिए उत्साहित हैं.

लोकप्रिय न्यूज शो ‘गुड मॉनिर्ंग अमेरिका’ में राम चरण की उपस्थिति के बाद से अटकलें लगाई जाने लगीं कि कपल अमेरिका में अपने पहले बच्चे का स्वागत करने की योजना बना रहे हैं. हालांकि, उपासना ने ट्विटर पर स्पष्ट किया कि उनकी डिलीवरी भारत में होगी. उपासना ने ट्वीट करते हुए लिखा, मैं अपने देश भारत में अपने पहले बच्चे को जन्म देने के लिए उत्साहित हूं.

अपोलो अस्पतालों में ओबी/जीवाईएन टीम में डॉ सुमना मनोहर और डॉ रूमा सिन्हा शामिल होंगे. इसके अलावा, डॉ. जेनिफर एश्टन, एक बोर्ड-प्रमाणित ओब-जीन, लेखक और यूएस से टीवी मेडिकल कॉरेस्पोंडेंट भी उस टीम का हिस्सा होंगी जो दंपति के बच्चे की डिलीवरी करेगी.

पिछला लेखटाइगर 3 से सेट से लीक हुआ वीडियो
अगला लेखरूकी पुष्पा 2 की शूटिंग

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here