यशराज फिल्म्स ने ओटीटी की ओर अपने कदम तेजी से बढ़ाते हुए अपने पहले प्रोजेक्ट का ऐलान कर दिया है। इस फिल्म का नाम द रेलवे मैन (The Railway Men) होगा। इसे कंपनी की वाईआरएफ एंटरटेनमेंट पर स्ट्रीम किया जा सकता है।

यह फिल्म 1984 की भोपाल गैस त्रासदी के गुमनाम नायकों को दी जाने वाली एक श्रद्धांजलि है जो कि भोपाल स्टेशन पर काम करने वाले रेलवे के कर्मचारी हैं। वाईआरएफ ने उसी दिन भोपाल के उन वीरों को सलामी देने के लिए इस प्रोजेक्ट की घोषणा की है, जिन्होंने 37 साल पहले इस शहर पर मुसीबत के आने पर हजारों लोगों की जान बचाई थी। द रेलवे मैन का निर्देशन शिव रवैल कर रहे हैं, जो वाईआरएफ के साथ काम करते आ रहे हैं और जिनका मार्गदर्शन आदित्य चोपड़ा कर रहे हैं।

द रेलवे मैन में आर माधवन, के के मेनन, दिव्येंदु शर्मा और बाबिल खान जैसे शानदार कलाकार नजर आयेंगे। यह शो इन चार कलाकार पर आधारित होगा। द रेलवे मेन की शूटिंग बुधवार यानी 1 दिसंबर से शुरू की गई। बता दें कि 2 दिसंबर, 1984 की आधी रात के बाद, अमेरिकन यूनियन कार्बाइड कॉरपोरेशन की एक कीटनाशक फैक्ट्री से मिथाइल आइसोसाइनेट गैस का रिसाव हो गया। ऐसा बताया गया है कि उस रात पांच लाख से अधिक लोग जहर का शिकार बने थे।

यह भी पढ़ें – पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान सोशल मीडिया पर हो रहीं ट्रोल, जानिए क्यों

पिछला लेखगदर 2 के सेट से सनी देओल और अमीषा पटेल का फोटा वायरल
अगला लेख10 साल के हुए आमिर के बेटे आजाद

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here