होम बॉलीवुड आर. माधवन का खुलासा, रंग दे बसंती फिल्म में सोहा अली खान...

आर. माधवन का खुलासा, रंग दे बसंती फिल्म में सोहा अली खान के साथ किसिंग सीन को लेकर हो रही घबराहट, जानिए क्यों?

553
0

राकेश ओम प्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित ‘रंग दे बसंती’ (Rang De Basanti) फिल्म की गिनती हिन्दी सिनेमा की सबसे बेहतरीन फिल्मों में होती है। इस यादगार फिल्म में आमिर खान, आर माधवन, सोहा अली खान, सिद्धार्थ, कुणाल कपूर, शर्मन जोशी जैसे कई सितारे नजर आए थे।

बता दें कि यह फिल्म 2006 में रिलीज हुई थी, लेकिन लोगों के बीच इस फिल्म को लेकर आज भी गजब का क्रेज बना हुआ है। इसी बीच, फिल्म के निर्देशक राकेश ओम प्रकाश मेहरा इन दिनों अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘द स्ट्रेंजर इन द मिरर’ को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं।

इस किताब में उन्होंने अपनी व्यक्तिगत और पेशेवर जिंदगी को लेकर कई खुलासे किए हैं। इस कड़ी में एक वाक्या ‘रंग दे बसंती’ (Rang De Basanti) फिल्म से भी जुड़ी है।

किताब को लेकर आर. माधवन, जिन्होंने इस फिल्म में लेफ्टिनेंट अजय राठौर की भूमिका निभाई थी, को लेकर एक किस्सा साझा किया है। दरअसल, माधवन ने खुलाशा किया है कि वह सोहा अली खान के साथ,  ‘तू बिन बताए’ गाने के लिए किसिंग सीन को लेकर काफी नर्वस थे और वह लगातार सोहा अली खान के भाई सैफ अली खान के बारे में सोच रहे थे।

उन्होंने बताया कि इससे पहले उन्होंने सैफ के साथ पहले सिर्फ ‘रहना है तेरे दिल में’ फिल्म में काम किया था, जिसमें दोनों एक-दूसरे को देखना नहीं चाहते थे और इस सीन को लेकर, सैफ को याद कर उनका मुँह सूख रहा था। लेकिन, उन्होंने हिम्मत दिखाई और सीन को पूरा किया।साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि ‘रंग दे बसंती’ फिल्म में उन्हें पहले करण सिंघानिया का रोल ऑफर हुआ था, जिसे बाद में सिद्धार्थ को दे दिया गया। वहीं, फिल्म निर्माता अजय राठौर के किरदार के लिए शाहरुख खान पहली पसंद थे।

यह भी पढ़ें – चाचा अभय देओल जल्द ही पर्दे पर नजर आ सकते हैं सनी दओल के बेटे करण

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें