होम मनोरंजन राधे श्याम का पूरा गाना ‘सोच लिया’ जारी

राधे श्याम का पूरा गाना ‘सोच लिया’ जारी

382
0

साउथ मेगास्टार प्रभास की बहुप्रतीक्षित फिल्म राधे श्याम के गाने ‘सोच लिया’ का टीजर जारी करने के बाद, अब पूरा गाना रिलीज कर दिया गया है। 

बता दें कि इस फिल्म में प्रभास के साथ पूजा हेगड़े नजर आने वाली हैं। फिल्म अगले साल रिलीज होगी। सोच लिया गाने में प्रभास और पूजा को उनके रिश्ते में एक कठिन दौर से गुजरते हुए दिखाता है। एक्टर्स को अलग-अलग और अकेले समय बिताते हुए देखा जा सकता है लेकिन इस दूरी में भी वे दोनों एक साथ की गई मस्ती और खूबसूरत वक़्त के बारे में सोच रहे हैं।

अरिजीत सिंह की आवाज के साथ मिथुन द्वारा दिया गया म्यूजिक कुछ ऐसा है जो गाने को अधिक इमोशनल बना देता है। गाने के लिरिक्स मशहूर गीतकार मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं।

यह भी पढ़ें – ‘83’ का पहला गाना ‘लहरा दो’ जारी, चढ़ा लोगों की जुबान पर

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें