होम मनोरंजन रजनीकांत की फिल्म Annaatthe का दूसरा पोस्टर जारी, यहाँ देखें

रजनीकांत की फिल्म Annaatthe का दूसरा पोस्टर जारी, यहाँ देखें

566
0

महान अभिनेता रजनीकांत (Rajnikanth) की अपकमिंग फिल्म ‘अन्नाथे’ (Annaatthe) का लोगों को बड़ी बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म को सिरुथई शिवा निर्देशित कर रहे हैं। शुक्रवार को फिल्म के दूसरे पोस्टर को जारी कर दिया गया है, जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। 

इस पोस्टर को एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है। पोस्टर को साझा करते हुए उन्होंने लिखा है, ‘वेरिथनामाना सियाल, यहां देखें #Annaatthe से थलाइवर का दूसरा लुक’।

इस फोटो में रजनीकांत (Rajnikanth) का अंदाज  काफी जबरदस्त लग रहा है। फोट में वह एक बाइक पर सवार हैं और एक हाथ से बाइक चला रहे हैं। साथ ही चेहरे पर एंग्री लुक है।

बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग 2019 में ही शुरु हुई थी। लेकिन कोरोना महामारी के कारण फरवरी 2020 में फिल्म की शूटिंग रोक दी गई। इस फैमिली फिल्म में मीना, खुशबू, जगपति बाबू, प्रकाश राज, नयनतारा आदि जैसे कई दिग्गज कलाकार नजर आने वाले हैं।

यह भी पढ़ें – साउथ एक्टर साई धरम तेज सड़क हादसे में घायल, हालत स्थिर

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें