दक्षिण भारतीय फिल्मों के मेगा स्टार रजनीकांत की फिल्मों का सभी को बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है. बता दें कि वह जल्द ही जेलर फिल्म में नजर आने वाले हैं और इस फिल्म को लेकर इन दिनों काफी बज बना गुआ है. 

बता दें कि इस फिल्म के पहले गाने ‘हुकुम’ को जारी कर दिया गया है, जिसमें रजनीकांत का लुक फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. इस फिल्म का पहला गाना ‘कावला’ भी सोशल मीडिया पर कई दिनों से ट्रेंड कर रहा है.

‘हुकुम’ का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ था, जो लोगों को बहुत पसंद आया था. इसके पहले इस फिल्म का पहला गाना ‘कावला’ हर सोशल प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ था. जेलर का दूसरा गाना ‘हुकुम’, ‘कावला’ की तुलना में बिल्कुल अलग है. ‘हुकुम’ में आप सुपरस्टार रजनीकांत को एक्शन लुक में देखने वाले हैं. 

वहीं, फैंस को उनका ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है. नेल्सन दिलीपकुमार के साथ रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. फिल्म की शूटिंग केरल और हैदराबाद में की गई है. जेल के अंदर रजनीकांत के कई एक्शन सीन शूट किए गए हैं. सुपरस्टार रजनीकांत का किरदार फिल्म के नाम पर बेस्ड है. एक्टर फिल्म में जेलर बने हुए हैं. 

‘जेलर’ नेल्सन दिलीप कुमार द्वारा लिखित और निर्देशित एक एक्शन फिल्म है. फिल्म में रजनीकांत लीड रोल में हैं. वहीं जैकी श्रॉफ, राम्या कृष्णन, तमन्नाह और विनायकन भी फिल्म में नजर आने वाले हैं. रजनीकांत की फिल्म में मोहनलाल का कैमियो होने वाला हैं. वहीं शिव राजकुमार भी फिल्म में कैमियो रोल निभाएंगे. 

 

पिछला लेखWhat Jhumka के बीटीएस वीडियो ने जीता लोगों का दिल
अगला लेख‘डंकी’ को लेकर तापसी ने खोला बड़ा राज

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here