होम मनोरंजन रजनीकांत की फिल्म अन्नाथे की वर्ल्ड वाइड रिलीज, 1100 अंतर्राष्ट्रीय स्क्रीन पर...

रजनीकांत की फिल्म अन्नाथे की वर्ल्ड वाइड रिलीज, 1100 अंतर्राष्ट्रीय स्क्रीन पर होगी रिलीज

469
0

4 नवंबर 2021 यानी दिवाली के दिन रिलीज़ होने वाली सुपरस्टार रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म अन्नाथे 1193 अंतर्राष्ट्रीय स्क्रीन पर रिलीज़ होगी.  अमेरिका में 57, कनाडा में 17, मलेशिया में 110, सिंगापुर में 23, यूके में 35, यूरोप  में 43, ऑस्ट्रेलिया में 85 स्क्रीन पर होगी रिलीज़.

सन पिक्चर्स ने दावा किया है कि ये तमिल फिल्म की सबसे बड़ी विदेशी रिलीज होने वाली है.अन्नाथे के रिलीज होने में केवल एक दिन ही बचा है ऐसे में फैंस इस फिल्म को लेकर बेहद ही रोमांचित नजर आ रहे हैं.

इस फिल्म में मुख्य किरदार के रूप में रजनीकांत के साथ नयनतारा,खुशबू,मीना, कीर्ति सुरेश और जगपति बाबू नज़र आएंगे. आपको बता दें फिल्म अन्नाथे का सामना सूर्यवंशी से होने वाला है.

यह भी पढ़ें – विवादों में फिल्म जय भीम, वायरल हो रहा अभिनेता प्रकाश राज का एक बुजुर्ग को थप्पड़ मारते हुए सीन

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें