भारत के मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव बीते कई दिनों से गंभीर रूप से बीमार हैं, जिसके चलते उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है. बता दें कि उन्हें 10 अगस्त को वर्कआउट के दौरान हार्ट अटैक आया था और वो बेहोश हो गए थे. 

जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. तब से अब तक उन्हें होश नहीं आया है. लेकिन अब उनके मैनेजन नयन सोनी ने बताया कि उनकी हालत में मामूली सुधार देखा गया है.

राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) इन दिनों वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. अब तक आई जानकारियों के अनुसार उनकी स्थिती नाजुक दौर से गुजर रही है. डॉक्टर कॉमेडियन को होश में लाने की कोशिश में जुटे हैं. राजू के मैनेजर नयन सोनी ने उनकी सेहत का अपडेट शेयर किया है. नयन की मानें तो राजू की स्थिति में सुधार हो रहा है साथ ही बॉडी में मूवमेंट भी लगातार बढ़ रहा है. लेकिन उनका कहना है कि डॉक्टरों ने कहा है कि राजू को होश में आने में अभी भी लगभग एक सप्ताह का समय लग सकता है. 

बताया जा रहा है कि उनकी हालत में सुधार हो रहा है और वह इलाज पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इतना ही नहीं बेहोशी की हालत में राजू अपने शरीर के अंगों को थोड़ा सा हिला रहे हैं.  लेकिन वह अभी भी वेंटिलेटर पर हैं.

पिछला लेखस्वयंवर करना चाहती हैं कृति सेनन
अगला लेख‘स्क्विड गेम’ का जलवा जारी

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here