होम बॉलीवुड रकुल प्रीत सिंह ने आयुष्मान के साथ शुरू की ‘डॉक्टर जी’ की...

रकुल प्रीत सिंह ने आयुष्मान के साथ शुरू की ‘डॉक्टर जी’ की शूटिंग

501
0

फिल्म अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) सिंह जल्द ही ‘डॉक्टर जी’ (Doctor G) फिल्म में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके अलावा आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और शेफाली शाह (Shefali Shah) जैसे कलाकार भी होंगे।

बता दें कि तीनों ने फिल्म की शूटिंग शूरू कर दी है और इन दिनों फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रही है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए, बायो बबल के बीच हो रही है। इसका अर्थ है कि इन कलाकारों से फिल्म यूनिट के अलावा कोई मिल नहीं सकता है। 

फिल्म में रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) अनुभूति कश्यप नाम की एक मेडिकल स्टूडेंट का किरदार निभा रही हैं। इसे लेकर उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब वह प्रयागराज में किसी फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। जब शूटिंग की लोकेशन फाइनल हुई, तो उन्हें लग रहा था कि इस शहर को शूटिंग के लिए क्यों तय किया गया है।

Rakul Preet Singh

लेकिन, जब वह यहाँ आईं तो समझ में आया कि यह एक अलग ही शहर है। जिस कॉलेज में फिल्म की शूटिंग चल रही है, वह काफी खूबसूरत है। इसकी बनावट में पुराने समय और कल्चर को खूबसूरती से दिखाया गया है। उन्होंने बताया कि शूरुआती दिनों में शूटिंग काफी थकावट भरी थी, लेकिन अब सब कुछ ठीक है। बायो बबल के कारण वे शहर ज्यादा घूम नहीं पाए। लेकिन, कुछ दिनों की छुट्टी लेकर वह जल्द ही पूरे शहर में घूमने की योजना बना रही है।

उन्होंने आयुष्मान के साथ काम करने को लेकर कहा है कि उन्हें आयुष्मान के साथ काम करने में काफी मजा आ रहा है। वह सरदारनी हैं और आयुष्मान पंजाबी। वे दोनों बहुत खाना खाते हैं और अपने ह्यूमर को खूब इंजॉय करते हैं।

यह भी पढ़ें – ड्रग्स मामले में ईडी ने रकुल प्रीत सिंह समेत कई अन्य हस्तियों को किया तलब

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें