होम वायरल न्यूज़ शहीद के बच्चों के साथ राम चरण ने ली सेल्फी

शहीद के बच्चों के साथ राम चरण ने ली सेल्फी

291
0

दक्षिण भारतीय फिल्मों के मेगा स्टार राम चरण किसी न किसी कारण से हमेशा खबरों में बने रहते हैं. लेकिन इन दिनों वह अपनी दरियादिली के कारण सुर्खियों में बने हुए हैं. 

दरअसल 2020 में चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के साथ गालवान घाटी में हुई झड़प में शहीद हुए दिवंगत कर्नल संतोष बाबू के बच्चों के साथ राम चरण सेल्फी क्लिक करते हुए देखे गए. अब ये तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.

बात यह है कि हाल ही में अभिनेता राम चरण को एक पुरस्कार समारोह में मनोरंजन इंडस्ट्री में उनके काम और योगदान के लिए सम्मानित किया गया था. सोशल मीडिया पर इस कार्यक्रम के एक वीडियो क्लिप में राम चरण को दिवंगत कर्नल संतोष बाबू के बच्चों के साथ सेल्फी लेते हुए देखा जा सकता है. जिन्हें देखकर लोग राम चरण की तारीफ करते नहीं थक रहे.

इस वायरल वीडियो में राम चरण को मोबाइल फोन से बच्चों के साथ पोट्र्रेट और लैंडस्केप मोड में सेल्फी क्लिक करते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो को देखकर एक फैन ने तारीफ में कहा, ‘जेंटलमैन’, वहीं एक अन्य ने यहां लिखा, ‘रियल सुपर स्टार’, वहीं एक महिला फैन ने कहा, ‘सर आपको सलाम है’.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें