होम मनोरंजन जालियांबाला बाग हत्याकांड पर वेब सीरीज बनाएंगे राम माधवानी

जालियांबाला बाग हत्याकांड पर वेब सीरीज बनाएंगे राम माधवानी

523
0

इन दिनों जाने माने फिल्म निर्माता राम माधवानी जलियांवाला बाग हत्याकांड पर एक सीरीज बनाने की तैयारी में हैं। उनकी इस सीरीज का नाम –  ‘द मेकिंग ऑफ ए नेशन’ होगा। 

बता दें कि न 13 अप्रैल 1919 में पंजाब के अमृतसर में जलियांवाला बाग में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन रहे लोगों पर, अंग्रेज अधिकारी जनरल डायर ने गोलियां बरसा दी थी। इस नरसंहार में सैकड़ों निर्दोष लोगों की जान चली गई। घटना ने आजादी की लड़ाई को कमजोर करने के बजाय और नया धार दिया। अक्टूबर 1919 में ब्रिटिश भारत सरकार द्वारा पंजाब में होने वाली घटनाओं पर नजर रखने के लिए लॉर्ड हंटर की अगुवाई में एक आयोग का गठन किया गया था।

बता दें कि शूजीत सरकार द्वारा निर्देशित फिल्म सरदार उधम भी जालियांबाला बाग हत्याकांड पर आधारित थी। फिल्म में विक्की कौशल मुख्य भूमिका में नजर आए थे। लोगों को यह फिल्म काफी पसंद आई थी। 

राम माधवानी इन दिनों ‘द मेकिंग ऑफ ए नेशन’ की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं और इसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। 

बता दें कि इससे पहले शहीद, द लीजेंड ऑफ भगत सिंह और फिल्लौरी जैसी कई फिल्मों में जालियांबाला बाग हत्याकांड को दर्शाया गया है। काम की बात करें तो माधवानी ने हाल ही में  Arya-2 की शूटिंग पूरी की है। इस वेब सीरीज में दिग्गज अभिनेत्री सुष्मिता सेन मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इस सीरीज के पहले सीजन को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था। इसे हाल ही में न्यूयॉर्क के इंटरनैशनल एमी अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ ड्रामा सीरीज के लिए भी नामांकित किया गया। आर्या-2 आगामी 19 नवंबर को रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें – भारतीय शास्त्रीय नृत्य को पुनर्जीवित करने वाली महान डांसर की 101वीं जयंती पर बनेगी बायोपिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें