राज आनंद मूवीज़ के निर्माता राज सी. आनंद ने हाल ही में भारत की प्रतिष्ठित कलाकारों में से एक सितारा देवी की 101वीं जयंती पर उनकी बायोपिक फिल्म बनाने की घोषणा करते हुए बताया कि वो सितारा देवी की कहानी को बड़े पर्दे पर प्रदर्शित करने के लिए बेहद खुश और उत्साहित हैं.

साथ  उनके वास्तविक जीवन से जुड़ी हर छोटी से बड़ी बात दर्शाने का प्रयास करेंगे.  सितारा देवी के पुत्र रंजीत बरोट प्रसिद्ध संगीतकार और ड्रमर हैं. वो इस बायोपिक में मार्गदर्शन करने वाले हैं जिससे कि वास्तविकता और उनके संघर्ष की कहानी से जुड़ी सब चीज़ को दर्शाने में मदद मिलेगी.

परियोजना के बारे में रंजीत बरोट बात करते हुए कहते हैं-” मेरी मां के जीवन पर एक फिल्म बनने जा रही है जिसके लिए मैं बेहद उत्साहित हूं वो एक प्रतिष्ठित कलाकार थीं और इस फिल्म के जरिए हम उनके जीवन की अनकही बातों को पर्दे पर लाएंगे”.8 नवंबर 1920 को जन्मीं सितारा देवी ने भारतीय शास्त्रीय नृत्य को पुनर्जीवित कर एक नया आयाम दिया था. वो एक प्रख्यात कलाकार के साथ अपना जीवन अपने शर्तों पर जीने वाली नारीवादी और नारित्व की विचारधारा को मजबूत करने वाली महिला थीं.

यह भी पढ़ें – मणिकर्णिका फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म टीकू वेड्स शेरू का फर्स्ट लुक आया सामने

पिछला लेखमुनमुन दत्ता ने मुंबई में खरीदा नया घर
अगला लेखजालियांबाला बाग हत्याकांड पर वेब सीरीज बनाएंगे राम माधवानी

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here