होम बॉलीवुड अक्षय कुमार ने राम सेतु फिल्म से अपने फर्स्ट लुक को किया...

अक्षय कुमार ने राम सेतु फिल्म से अपने फर्स्ट लुक को किया शेयर, फोटो वायरल

486
0
Ram Setu

अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘राम सेतु’ (Ram Setu) की शूटिंग शुरू हो गई है। फिल्म की शूटिंग आयोध्या में चल रही है। अक्षय ने बीते दिन अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म से संबंधित अपने पहले लुक को साझा किया। 

इस तस्वीर में अक्षय कुमार अपने कंधे पर गमछा लिए, लंबे बाल और चश्मा लगाए दिख रहे हैं। लोगों को उनका यह लुक काफी पसंद आ रहा है। उनके इस फोटो को शेयर किए अभी एक दिन ही हुए हैं और इसे अभी तक 27.7 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। 

Ram Setu

उन्होंने अपनी इस तस्वीर को साझा करते हुए लिखा कि उनके लिए राम सेतु (Ram Setu) सबसे खास फिल्मों में से एक है। जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म में वह एक आर्कियोलॉजिस्ट की भूमिका अदा कर रहे हैं, जो भारत और श्रीलंका के बीच बने राम सेतु की सच्चाई का पता लगाते हैं। 

फिल्म में अक्षय के अलावा जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरूचा भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाली है। इस फिल्म को अभिषेक शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं और फिल्म के  प्रोड्यूसर विक्रम मल्होत्रा और अरुणा भाटिया हैं। उम्मीद है कि राम सेतु फिल्म इस साल के अंत तक रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें – कोविड-19 के बढ़ते मामले के कारण अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की ‘चेहरे’ की रिलीज टली

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें