होम बॉलीवुड क्या रैंबो के हिन्दी रीमेक में होंगे प्रभास? जानें टाइगर श्रॉफ से

क्या रैंबो के हिन्दी रीमेक में होंगे प्रभास? जानें टाइगर श्रॉफ से

576
0
Rambo

हॉलीवुड की धमाकेदार एक्शन फिल्म ‘रैंबो’ (Rambo) को पूरी दुनिया में लोगों का काफी प्यार मिला था। इस फिल्म के हिन्दी रीमेक को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही है। 

तीन साल पहले यह ऐलान भी कर दिया गया था कि ‘रैंबो’ (Rambo) के हिन्दी रीमेक में टाइगर श्रॉफ मुख्य भूमिका में दिखेंगे। यहाँ तक कि फिल्म निर्माताओं ने फिल्म के पोस्टर को भी शेयर कर दिया था, लेकिन इसके बाद कोई जानकारी सामने नहीं आई की, फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी।

अब खबर थी कि फिल्म निर्माताओं ने रैंबो के लिए बाहुबली फेम प्रभास से मुख्य भूमिका के लिए संपर्क किया है, क्योंकि टाइगर श्रॉफ इस वक्त हीरोपंती 2, गणपत, बागी 4 बागी जैसी कई फिल्मों में व्यस्त हैं।

Rambo

लेकिन, इन खबरों को लेकर टाइगर श्रॉफ की प्रतिक्रिया सामने आई है कि ये खबरें महज एक अफवाह है और इस फिल्म को वो ही करेंगे। 

बता दें कि टाइगर जल्द ही तारा सुतारिया के साथ हीरोपंती 2 में दिखेंगे। यह फिल्म 16 जुलाई को रिलीज होगी। वहीं, साउथ सुपरस्टार प्रभास जल्द ही राधे श्याम में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में पूजा हेगड़े, सचिन खेडेकर, मुरली शर्मा, भाग्‍यश्री, कुणाल राय कपूर जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं।

यह भी पढ़ें – केरल के मेडिकल छात्रों ने रासपुतिन गाने पर किया जबरदस्त डांस, वीडियो वायरल

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें