होम वायरल न्यूज़ रणबीर ने फिर खरीदी लग्जरी कार

रणबीर ने फिर खरीदी लग्जरी कार

781
0

हिन्दी सिनेमा जगत के सुपर स्टार रणबीर कपूर किसी न किसी कारण से हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. उनके पास बेशकीमती कारों का एक बड़ा कलेक्शन है. इसी बीच एक्टर ने अपने गैराज में एक और बेशकीमती कार शामिल कर ली है, जिसकी कीमत सुनकर आपके होश उड़ने वाले है.

रणबीर कपूर ने जो लक्ज़री कार खरीदी है वो रेंज रोवर के एसई वैरिएंट की प्रीमियम एसयूवी कार है. ले रणबीर ने जो कार खरीदी है वो ग्रे कलर की है, जिसके साथ हाल ही में रणबीर कपूर को स्पाॅट भी किया गया है. इस दौरान एक्टर अपनी कार से मैच करते हुए ग्रे कलर की टीशर्ट और बकेट हैट पहने काफी कूल दिखाई दे रहे थे. 

तो वहीं उनकी नई कार फूलों से सजी नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर रणबीर का उनके नए कार के साथ का ये विडियो खूब वायरल हो रहा है. फैंस रणबीर को नई कार खरीदने के लिए बधाई देते नजर आ रहे हैं. वहीं अब बात करते है रणबीर के इस नई लक्ज़री कार की कीमत की जो कि आपके होश उड़ाने वाली है. बता दें कि रणबीर के इस कार की कीमत लगभग 4 करोड़ के आस-पास है. 

काम की बात करे तो वो जल्द ही फिल्म ‘एनिमल’ में नजर आने वाले हैं जिसका फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यूं तो एक्टर की ये मूवी 11 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, लेकिन ‘गदर 2’ की वजह से इसकी रिलीज डेट टालने पड़ी. हालांकि अब रणबीर की ‘एनिमल’ 1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें