आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की अपकमिंग फिल्म  ‘ड्रीम गर्ल 2’ को लेकर इन दिनों हर तरफ काफी बज बना हुआ है. लोगों को इस फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार है. इसी बीच निर्माताओं ने फिल्म के दूसरे गाने  ‘नाच’ को भी जारी कर दिया है, जो लोगों को काफी पसंद आ रही है. 

इस गाने में दोनों ही कलाकारों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री देखने लायक है. गाने में अनन्या और आयुष्मान अपने माइंड ब्लोइंग डांस स्टेप से दर्शकों के होश उड़ाते नजर आ रहे हैं. ‘ड्रीमगर्ल 2’ का ये कपल अपने ए-गेम के साथ डांस एंटरटेनमेंट की हर सीमा को पार कर देने का वादा करता है. यही नहीं, ‘नाच’ हुक स्टेप की एक और खास बात है और वो ये कि गाने का कैची म्यूजिक हर किसी को ये डांस मूव करने के लिए मजबूर कर देगा. यानी चाहे आप डांस फ्लोर पर हों या किसी पार्टी में या फिर आप अपने लिविंग रूम में ही क्यों न डांस कर रहें हो, आप ‘नाच’ का हुक स्टेप करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे.

इस गाने को सेंसेशनल नकाश अज़ीज़ ने अपनी आवाज़ दी है. जबकि तनिष्क बागची ने इस पर बतौर म्यूजिक डायरेक्टर काम किया हैं, वहीं इसके लीरिक्स  शान यादव के हैं जो  निश्चित रूप से डांस करने की इच्छा को जगा देगा. तो बस दिलखोर कर झूमने के लिए तैयार हो जाइए.

राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित और एकता कपूर और शोभा कपूर द्वारा निर्मित, “ड्रीम गर्ल 2” में आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में परेश रावल, राजपाल यादव, विजय राज, मनजोत सिंह, अभिषेक बनर्जी, मनोज जोशी, सीमा पाहवा और अन्नू कपूर ने भी प्रमुख भूमिकाओं में शानदार अभिनय किया है. यह फिल्म 25 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है.

पिछला लेख‘वेलकम 3’ को लेकर बड़ी अपडेट
अगला लेखरणबीर ने फिर खरीदी लग्जरी कार

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here