होम मनोरंजन इस दिन आएगा ‘एनिमल’ का टीजर

इस दिन आएगा ‘एनिमल’ का टीजर

753
0

रणबीर कपूर जल्द ही ‘एनिमल’ फिल्म में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का सभी को बड़ी बेसब्री से इंतजार है. 

बता दें कि इस फिल्म में रणबीर का एक अलग ही लुक देखने को मिलने वाला है. इसी बीच निर्माताओं ने इस फिल्म के टीजर रिलीज की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही रणबीर कपूर का नया लुक भी सामने आया है, जिसने फैंस के बीच कोहराम मचा दिया है.

फिल्म के डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी ने हाल ही में फिल्म के टीजर की घोषणा करते हुए नया पोस्‍टर रिलीज किया है, जिसमें रणबीर कपूर का धांसू लुक देखने को मिल रहा है. न्यू लुक में रणबीर गॉगल्स लगाए और सिगरेट पीते हुए देखे जा सकते हैं. संदीप ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए बताया है कि  ‘एनिमल’ का टीजर रणबीर कपूर के बर्थ डे पर यानि कि 28 स‍ितंबर की सुबह 10 बजे रिलीज किया जाएगा. टीजर डेट और न्यू लुक रिवील किए जाने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है.

बता दें कि ‘एनिमल’ का निर्माण भूषण कुमार और कृष्ण कुमार की ‘टी-सीरीज’, मुराद खेतानी के ‘सिने1 स्टूडियो’ और प्रणय रेड्डी वांगा की ‘भद्रकाली पिक्चर्स’ के बैनर तले हुआ है. इस फिल्म में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना के अलावा अनिल कपूर, तृप्ती दिमरी और सौरभ शुक्ला जैसे टैलेंटेड के स्टार्स के होने की भी चर्चा है. यह 8 गानों से सजी एक म्यूजिकल फिल्म होगी जो कि फिल्म 1 दिसंबर को देशभर में हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम में रिलीज होने वाली है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें