होम वायरल न्यूज़ आखिर क्या देखकर बोले अभिनेता रणदीप हुड्डा छप्पर फाड़ के

आखिर क्या देखकर बोले अभिनेता रणदीप हुड्डा छप्पर फाड़ के

308
0

एक्टर रणदीप हुड्डा की इमेज बॉलीवुड में रफ-टफ एक्टर की है। हालांकि सिर्फ इमेज ही नहीं है बल्कि पर्सनल लाइफ में भी एक्टर ऐसे ही हैं। इसकी झलक अक्सर सोशल मीडिया पर दिखाते रहते हैं। रणदीप को रोमांच से भरी जिंदगी पसंद है। इसलिए अक्सर जंगल की सैर पर निकलते हैं। अक्सर चर्चा में रहने वाले एक्टर ने इस बार भी कुछ ऐसा ही रोमांचकारी कारनामा कर दिखाया है।

एक्टर ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्टर ने जंगल के मुखिया की लंबी चौड़ी फैमिली से मुलाकात करवाई है।

रणदीप हुड्डा अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक दो नहीं बल्कि 6 बाघों के झुंड के दर्शन एक साथ करवा रहे हैं। रेयरेस्ट ऑफ रेयर इस वीडियो में एक दो नहीं बल्कि 6 बाघ पूरे मस्ती के साथ जंगल में सैर करने निकले हुए हैं। सभी बड़े ही आराम से चलते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में दिख रहा है कि बाघों का झुंड  एक गाड़ी के पास पहुंच रहा है। कैमरा लेकर शूट कर रहे लोगों की तरफ ही बाघ चलते दिख रहे हैं। पीछे से एक गाड़ी आती भी नजर आ रही है।

यह वीडियो नागपुर के पास उमरेड-करहंडला वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी की है। इसकी जानकारी भी रणदीप ने वीडियो के साथ कैप्शन शेयर करके दी है। इसके साथ ही एक्टर ने लिखा है ‘छप्पर फाड़ के’। वाकई ऐसा अद्भुत नजारा छप्पर फाड़ वाला ही है। रणदीप को ये वीडियो व्हाट्सअप पर मिला है।

वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी के शौकीन बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा को जानवरों से बेहद प्रेम है। इसकी झलक अक्सर सोशल मीडिया पर दिखाते रहते हैं। कुछ समय पहले अपने इंस्टाग्राम पर जंगल के राजा की तस्वीर शेयर कर जिंदगी का फलसफा समझाने वाले कैप्शन में लिखा ‘धूप-छांव तो जिंदगी का हिस्सा है। चलते रहना चाहिए’। इस तस्वीर पर लोगों ने जमकर तारीफ की है।

बता दें कि मूल रुप से हरियाणा के रहने वाले रणदीप हुड्डा ने ऑस्ट्रेलिया के मेलबॉर्न से अपनी एजुकेशन पूरी की है। मॉडल एक्टर के बाद फ़िल्म मीरा नायर की फ़िल्म मानसून वेडिंग से एक्टिंग की शुरुआत की है।

यह भी पढ़ें – बदल जाएगा कैटरीना कैफ का नाम, शादी के बाद कैटरीना कैफ कौशल नाम से जानी जाएंगी अभिनेत्री!

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें