होम बॉलीवुड वीर सावरकर की बायोपिक का पहला लुक जारी

वीर सावरकर की बायोपिक का पहला लुक जारी

322
0

आजादी की लड़ाई के जाने माने क्रांतिकारी और भारतीय जनसंघ के संस्थापक विनायक दामोदर सावरकर जी की बीते 27 माई को 139वीं जयंती मनाई गई थी। इस मौके पर उनके जीवन पर आधारित फिल्म का पहला लुक जारी कर दिया गया।

बता दें कि इस फिल्म में स्टार एक्टर रणदीप हुड्डा मुख्य भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को महेश मांजरेकर निर्देशित कर रहे हैं।

इसे लेकर फिल्म निर्माता संदीप सिंह ने कहा, ‘ऐसे समय में जब हर्षद मेहता, विजय माल्या और ललित मोदी की फिल्में चलन में हैं। मैं वीर सावरकर के जीवन पर आधारित एक फिल्म लाने जा रहा है। वह आजादी की लड़ाई के एक महान नायक थे।’

उन्होंने आगे कहा, ‘इस फिल्म के माध्यम से मैं न केवल एक फिल्म निर्माता के रूप में, बल्कि सबसे महत्वपूर्ण रूप से एक भारतीय के रूप में सावरकर के संघर्ष के बारे में दुनिया को बताना चाहता हूं। वह सबसे गलत समझे जाने वाले नायक हैं और अब समय आ गया है कि हम उन्हें समझें, और इसके अलावा उन जैसे विद्रोही का जश्न मनाएं।’

वहीं इसे लेकर रणदीप हुड्डा ने कहा कि भारत की आजादी की लड़ाई काफी लम्बी रही है और माँ भारती के तमाम गुमनाम नायकों को उनका सलाम है। उन्हें उम्मीद है कि वह वास्तव में इतने बड़े क्रांतिकारी का किरदार निभाने की चुनौती पर खरा उतर सकते हैं और उनकी असली कहानी बता सकते हैं। बता दें कि यह फिल्म अगस्त 2022 में रिलीज होने वाली है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें