होम बॉलीवुड ‘स्टारडम’ में रणवीर सिंह और करण जौहर की एंट्री

‘स्टारडम’ में रणवीर सिंह और करण जौहर की एंट्री

553
0

करण जौहर और रणवीर सिंह इन दिनों अपनी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की सक्सेस को एंजाय कर रहे हैं. बता दें कि इस फिल्म में आलिया भट्ट, धर्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आजमी जैसे कई और बड़े सितारे भी हैं. 

इसी बीच खबर आ रही है कि करण जौहर और रणवीर सिंह ने एक बार फिर साथ काम करने के लिए हाथ मिलाया है. इस बार दोनों एक्टर बनकर स्क्रीन शेयर करने वाले हैं और दोनों को डायरेक्ट करेंगे शाहरुख् खान के बेटे आर्यन खान, जो जल्द ही अपनी पहली वेबसीरीज ‘स्टारडम’ से बतौर निर्देशक डेब्यू करने वाले हैं.

जब से आर्यन खान ने अपनी वेबसीरीज का ऐलान किया है, तब से लगातार यह सुर्खियों में बनी हुई है. सीरीज का प्री प्रोड्क्शन शुरू हो चुका है. वहीं अब इसकी कास्टिंग को लेकर हाल ही में सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण जौहर और रणवीर सिंह, ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के बाद दूसरी बार साथ काम करने के लिए तैयार हैं. हालांकि, इस बार, निर्देशक और अभिनेता के रूप में काम करने के बजाय, जौहर और सिंह अभिनेता के रूप में एक साथ कैमरे का सामना करते नजर आएंगे. 

बता दें कि ‘स्टारडम’ से शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान एक निर्देशक के रूप में डेब्यू के लिए  पूरी तरह तैयार हैं. आर्यन द्वारा लिखित और निर्देशित, छह एपिसोड की वेब सीरीज बॉलीवुड की चकाचौंध और ग्लैमरस दुनिया में गहराई से उतरेगी. जूनियर खान नवंबर के महीने तक अपनी पहली निर्देशित वेबसीरीज पूरी कर सकते हैं.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें