इन हिन्दी सिनेमा जगत में दक्षिण भारतीय कलाकारों की खूब एंट्री हो रही है. वहीं बॉलीवुड के कलाकार भी साउथ फिल्मों में राह तलाश रहे हैं. इसलिए दोनों इंडस्ट्री के मेकर्स भी दर्शकों की ख्वाहिश का ख्याल रखते हुए ऐसा कर भी रहे हैं. अब जिस फिल्म ‘देवरा’ से जान्हवी कपूर साउथ में डेब्यू करने जा रही हैं उसमें लीड एक्टर जूनियर एनटीआर हैं. अब इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर अभिमन्यु सिंह की एंट्री हो गई है.

एक्टर ने जूनियर एनटीआर के साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस के बारे में बताया, “यह अब तक एक शानदार अनुभव रहा है. मुझे उनके होम प्रोडक्शन के लिए उनके साथ काम करना पसंद है. मेरे पास एक एक्शन सीक्वेंस है और पहला शेड्यूल हैदराबाद में है. यह दूसरी बार है जब हम साथ काम कर रहे हैं.”

उन्होंने कहा, “इससे पहले, हमने ‘जय लव कुश’ में एक साथ काम करके अच्छा समय बिताया था. मैं इस प्रोजेक्ट के जल्द रिलीज होने और दर्शकों की इस पर कैसी प्रतिक्रिया होगी, इसका इंतजार कर रहा हूं.” एक हाई-बजट ‘देवरा’ कोराटाला शिव द्वारा निर्देशित, युवासुधा आर्ट्स और एनटीआर आर्ट्स द्वारा निर्मित और नंदामुरी कल्याण राम द्वारा प्रस्तुत किया गया है.  बता दें कि अभिमन्यू पहले ‘सूर्यवंशी’, ‘सेल्फी’, ‘बच्चन पांडे’ और कई अन्य फिल्मों में काम किया है. 

फिल्म का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है और आर. रत्नावेलु सिनेमैटोग्राफर हैं. ‘देवरा’ में जान्हवी कपूर और सैफ अली खान भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म जान्हवी कपूर की तेलुगु सिनेमा में लंबे समय से प्रतीक्षित पहली फिल्म है, जो 5 अप्रैल 2024 को रिलीज होगी.

पिछला लेख‘स्टारडम’ में रणवीर सिंह और करण जौहर की एंट्री
अगला लेख‘कुशी’ का ट्रेलर जारी

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here