होम बॉलीवुड 36 साल के हुए रणवीर सिंह, जानिए उनकी जिंदगी की खास बातें

36 साल के हुए रणवीर सिंह, जानिए उनकी जिंदगी की खास बातें

510
0
Ranveer Singh

अपनी बेहतरीन एक्टिंग स्किल और अंदाज से हिन्दी सिनेमा जगत में एक अलग पहचान बनाने वाले रणवीर सिंह (Ranveer Singh) का आज 36वां जन्मदिन है। उनका जन्म  6 जुलाई 1985 को मुंबई में हुआ था। 

रणवीर शुरू से ही एक अभिनेता बनना चाहते थे और 2010 में ‘बैंड बाजा बारात‘ फिल्म के साथ उनका यह सपना पूरा भी हुआ। इस फिल्म में उनके अपोजिट अनुष्का शर्मा थी और यह फिल्म पर्दे पर सुपरहिट साबित हुई। 

इसके बाद, पिछले 11 वर्षों के दौरान रणवीर सिंह ने लुटेरा, गोलिया की रासलीला राम-लीला, दिल धड़कने दो, बाजीराव मस्तानी, पद्मावत और गली ब्वॉय जैसी कई सुपरहिट फिल्में दीं और तमाम फिल्म निर्माताओं के चहेते बन गए।

रणवीर अपनी फिल्मों में हमेशा कुछ नया प्रयोग करने के लिए जाने जाते हैं। फिल्मों के अलावा, वह कई विज्ञापनों में भी नजर आते हैं। इस लिस्ट में कंडोम को लेकर भी एक विज्ञापन है। 

Ranveer Singh

इस विज्ञापन को उन्होंने 2014 में किया था। इस विज्ञापन के प्रति अपने पिता की प्रतिक्रिया को लेकर वह बताते हैं कि उनके पिता ने एक बार उनसे कहा कि ऐसे विज्ञापन सभी एक्टर करते हैं और काफी पैसे कमाते हैं। तुम्हारे करने में कोई दिक्कत नहीं है।

बता दें कि रणवीर सिंह (Ranveer Singh) फिल्मों के अलावा अपनी व्यक्तिगत जिंदगी को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। साल 2018 में उन्होंने हिन्दी सिनेमा की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार दीपिका पादुकोण से शादी रचाई थी। दोनों ने राम-लीला, बाजीराव मस्तानी, पद्मावत जैसी सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया है।

यह भी पढ़ें – भूत पुलिस फिल्म से सैफ का लुक आया सामने, दिख रहे अलग अंदाज में

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें