होम टेलीविजन जल्द ही छोटे पर्दे पर ‘द बिग पिक्चर शो’ को होस्ट करते...

जल्द ही छोटे पर्दे पर ‘द बिग पिक्चर शो’ को होस्ट करते नजर आएंगे रणवीर सिंह

513
0
Ranveer Singh

हिन्दी फिल्म के स्टार अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को लोग ‘बाबा’ के नाम से जानते हैं। रणवीर अपने अतरंगी अंदाज को लेकर हमेशा खबरों में बने रहते हैं।

इसी बीच उनके फैन्स के लिए एक और बड़ी खबर है कि फिल्मों की दुनिया में अपनी बेहतरीन एक्टिंग स्किल से एक अलग मुकाम हासिल करने के बाद, रणवीर सिंह (Ranveer Singh) जल्द ही छोटे पर्दे पर तहलका मचाने जा रहा है।

बता दें कि रणवीर द बिग पिक्चर शो को होस्ट करने वाले हैं, जिसे कलर्स टीवी पर प्रसारित किया जाएगा।

इस शो को लेकर वह काफी उत्साहित हैं और उन्होंने अपने लिए इसे बेहद खास बताया है।

शो को बनिजय एशिया और आईटीवी स्टूडियोज ग्लोबल एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है।

Ranveer Singh

इसे लेकर रणवीर कहते हैं कि एक आर्टिस्ट के तौर पर वह हमेशा कुछ नया प्रयोग करना चाहते हैं। हिन्दी सिनेमा ने उन्हें सब कुछ दिया है। अब वह अपने करियर में कुछ नया करने जा रहे हैं, जिसे लेकर वह काफी रोमांचित महसूस कर रहे हैं।

बता दें कि यह एक क्विज शो है, जिसमें प्रतिभागियों के नॉलेज और विजुअल मेमोरी को टेस्ट किया जाएगा। सभी सवालों के सही जवाब देने वाले प्रतिभागियों को भारी रकम दी जाएगी।

बताया जा रहा है कि इस शो को आप ऑनलाइन खेल कर भी अच्छी रकम जीत सकते हैं। शो के पहले टीजर को पिछले हफ्ते शूट किया गया है, जबकि अगले महीने इसे ऑन एयर कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें – आमिर खान का अपनी दूसरी पत्नी किरण राव के साथ तलाक, कहा – नया अध्याय शुरू करना चाहते हैं

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें