होम बॉलीवुड ‘83’ फिल्म पर दिल्ली में नहीं लगेगा कोई टैक्स

‘83’ फिल्म पर दिल्ली में नहीं लगेगा कोई टैक्स

492
0

1983 में भारत को क्रिकेट विश्व कप जिताने वाले कप्तान कपिलदेव के जीवन पर आधारित फिल्म ‘83’ आगामी 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को कबीर खान निर्देशित कर रहे हैं।

फिल्म में रणवीर सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई है और दीपिका उनकी पत्नी के रूप में दिखेंगी। 

इसी बीच खबर है कि दिल्ली में इस फिल्म को टैक्स फ्री घोषित कर दिया गया है। बता दें कि इस फिल्म में रणवीर और दीपिका के साथ पंकज त्रिपाठी, साहिल खट्टर, जीवा, चिराग पाटिल जैसे कई कलाकार भी नजर आएंगे। 

फिल्म हिन्दी के अलावा तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज होगी। बता दें कि 2002 में कपिलदेव को विजडन ने भारतीय क्रिकेटर ऑफ द सेंचुरी से सम्मानित किया था। 

यह भी पढ़ें – निविन पॉली की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘थुरमुखम’ 20 जनवरी को होगी रिलीज, जानिए क्या है कहानी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें