हॉलीवुड एक्टर रे स्टीवेन्सन ने एसएस राजमौली की ब्लॉकबस्टर एक्शन ड्रामा फिल्म आरआरआर और थोर फिल्म से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई थी. लेकिन अब उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. बता दें कि वह 58 साल के थे. 

उनकी मौत 21 मई, रविवार को इटली में हुई थी. रे स्टीवेन्सन की असमय मृत्यु के कारणों का अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है.

बता दें कि 2022 में आई आर आर आर फिल्म में एक्टर राम चरण (Ram Charan), जूनियर एनटीआर (Jr. NTR), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और अजय देवगन (Ajay Devgn) ने भी मुख्य भूमिकाएं निभाईं है. इस फिल्म ने हाल ही में ‘नाटू नाटू’ (Natu Natu) गाने के लिए सर्वश्रेष्ठ मूल गीत श्रेणी में प्रतिष्ठित अकादमी पुरस्कार (Oscar Awards) जीता है. 

स्टीवेन्सन ने एंटोनी फूक्वा की ‘किंग आर्थर’ (2004), लेक्सी अलेक्जेंडर की ‘पनिशर: वॉर जोन’ (2008), ह्यूजेस ब्रदर्स की ‘द बुक ऑफ एली’ (2010) और एडम मैकके की ‘द अदर बॉय’ (2010) में भी दमदार भूमिका निभाई. इसके अलावा इन्होंने कई बड़े अंग्रेजी शोज और फिल्मों में भी काम किया है. इस टैलेंटेड एक्टर ने साल 1998 में इंडस्ट्री में कदम रखा था और ये तबसे काम कर रहे हैं.

पिछला लेखप्रियंका चोपड़ा ने लगाया Raghav Chadha को तिलक
अगला लेखक्या पैर फिसलने के कारण हुई आदित्य सिंह राजपूत की मौत?

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here