होम बॉलीवुड हिन्दी के इन 3 सदाबहार फिल्मों का बनेगा रीमेक

हिन्दी के इन 3 सदाबहार फिल्मों का बनेगा रीमेक

577
0

‘मिली’, ‘कोशिश’ और ‘बावर्ची’ 1970 के दशक में आई बॉलीवुड की सबसे सदाबहार फिल्मों में से एक है. अब इन तीनों फिल्मों को लेकर एक बड़ा ऐलान किया गया है. तीनों फिल्मों का रीमेक बनने जा रहा है. जादूगर फिल्म्स और समीर राज सिप्पी प्रोडक्शंस ने इसके लिए टीम तैयार की है.

1970 के दशक की यह सुपरहिट फिल्‍में एन.सी. सिप्पी के बैनर तले बनाई गई थी. गुलज़ार द्वारा निर्देशित ‘कोशिश’ 1961 की जापानी फिल्म ‘हैप्पीनेस ऑफ अस अलोन’ पर आधारित है, जिसमें संजीव कुमार और जया बच्चन ने अभिनय किया था. यह एक मूक-बधिर जोड़े पर आधारित है जो सम्मान का जीवन जीने के लिए बाधाओं से लड़ते हैं. भारत के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में संजीव कुमार ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और गुलजार ने सर्वश्रेष्ठ पटकथा का पुरस्कार जीता था.

हृषिकेश मुखर्जी द्वारा निर्देशित ‘बावर्ची’ तपन सिन्हा की 1966 की बंगाली भाषा की फिल्म ‘गैलपो होलेओ सत्ती’ की रीमेक थी. इसमें राजेश खन्ना और जया बच्चन ने अभिनय किया था. फिल्म में राजेश खन्ना एक प्रतिभाशाली व्यक्ति की भूमिका निभाते हैं, जो अपने प्रेम और विनम्रता से लोगों के बीच की गलतफहमियां दूर करता है. फिल्म में कई ऐसे सीन हैं जो हर दिल को छू लेते हैं. 

हृषिकेश मुखर्जी द्वारा निर्देशित ‘मिली’ में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने लीड रोल निभाए हैं. इसमें एक अमिताभ एक अवसादग्रस्त शराबी के किरदार में हैं और जया उनकी खुशमिजाज, नटखट पड़ोसी मिली के किरदार में हैं. दोनों के बीच रोमांस होता है, लेकिन कहानी के अंत में मिली की एक बीमारी के कारण मौत हो जाती है.  

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें