होम मनोरंजन जल्द ही बड़े पर्दे पर वापस दिखाई देंगी ‘छोटी पू’ का किरदार...

जल्द ही बड़े पर्दे पर वापस दिखाई देंगी ‘छोटी पू’ का किरदार निभाने वाली मालविका राज !

546
0

सन 2000 में रिलीज हुई करण जौहर द्वारा निर्देशित कभी खुशी कभी गम के कलाकारों के अभिनय ने सभी के दिल पर जादू चला दिया था उन्हीं में से एक करीना कपूर का बाल किरदार निभाने वाली छोटी पू यानि की मालविका राज की शरारतों ने सभी को बेहद सराहा गया था. मुंबई में जन्मी और  फिल्म निर्माता बॉबी रात की बेटी मालविका ने 11 साल की उम्र में फिल्म कभी खुशी कभी गम में छोटी पू का किरदार निभाया था जो कि अब 21 साल की हो चुकी हैं. मालविका का बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से बचपन का नाता है, वो सेट में अक्सर घूमने या वहां के लोगों से मिलने आती रहती हैं. मालविका ने हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी करण जौहर से बॉन्डिंग बहुत अच्छी है और वो उनसे मिलती रहती हैं.वहीं, शाहरुख खान को बेहद विनम्र इंसान बताया और कहा कभी खुशी कभी गम की शूटिंग के दौरान एक बार सेट में शाहरुख खान के लंच करने के दौरान जैसे ही मैं पहुंची वो उठकर खड़े हो गए और मुझसे मिलने के लिए आए. आपको बता दें मालविका बहुत जल्द बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में फिल्म स्क्वॉड से कमबैक करने वालीं हैं.

यह भी पढ़ें – हैप्पी बर्थडे टू मिस यूनिवर्स 1994!

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें