होम बॉलीवुड जन्मदिन के मौके पर रोहित शेट्टी का खास तोहफा, किया बहुप्रतीक्षित फिल्म...

जन्मदिन के मौके पर रोहित शेट्टी का खास तोहफा, किया बहुप्रतीक्षित फिल्म सूर्यवंशी के रिलीज डेट का ऐलान

617
0
Sooryavanshi

बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर-डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने रविवार यानी 14 मार्च को अपने जन्मदिन के मौके पर अपने प्रशंसकों को एक खास तोहफा दिया है। दरअसल, इस मौके पर उन्होंने बहुप्रतीक्षित फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) के रिलीज करने की नई तारीख का ऐलान कर दिया है।

इस बात की जानकारी खुद रोहित शेट्टी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए देते हुए सूर्यवंशी फिल्म (Sooryavanshi) का एक टीजर शेयर किया है।

Sooryavanshi

उन्होंने बताया है कि सूर्यवंशी फिल्म 30 अप्रैल 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म से जुड़ा यह टीजर कई मायनों में अलग है। इसमें फिल्म के ट्रेलर लॉन्च से लेकर लॉकडाउन की वजह से सूर्यवंशी की रिलीज करने की तारीख को आगे बढ़ाने तक की झलकियों को दिखाया गया है।

वहीं, टीजर के आखिरी में फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह धमाकेदार अंदाज भी दिखाया गया है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

फिल्म सूर्यवंशी के नए टीजर की शुरुआत में लिखा है, “एक साल पहले 2 मार्च 2020 को सूर्यवंशी का ट्रेलर लॉन्च किया गया था और हमारे प्यारे दर्शकों ने इसे प्यार से देखा। लेकिन हमें क्या पता था कि आगे क्या होने वाला है। दुनिया अचानक थम गई। हमें अपनी फिल्म की रिलीज को स्थगित करते हुए एक बयान जारी करना पड़ा।”

इसमें आगे लिखा है, “लेकिन, हमने अपने दर्शकों से वादा किया कि समय सही होने पर सूर्यवंशी वापस सिनेमाघरों में आएगी। हम जानते हैं कि एक साल हो गया है, लेकिन एक वादा तो वादा होता है। आ रही है पुलिस, दुनिया भर के सिनेमाघरों में 30 अप्रैल को होगी रिलीज।”

यह भी पढ़ें – साउथ सुपरस्टार महेश बाबू ने गरीब बच्चे की सर्जरी करवाकर दिया नया जीवन

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें